आज समाज डिजिटल, यमुनानगर:
Government’s Attacks On Anganwadi Workers: हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में 44वें दिन आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स साढौरा रेस्ट हाउस में ब्लॉक सचिव अमरीन की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन हुआ धरने का संचालन सदस्य करमजीत ने धरने को संबोधित किया।
समाधान की जगह हो रहा टर्मिनेशन Government’s Attacks On Anganwadi Workers
सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव गुलशन भारद्वाज व आंगनबाड़ी यूनियन की जिला प्रधान रेखा सैनी ने अपनी बात रखते हुए कहा हरियाणा सरकार आंदोलनरत वर्कर्स व हैल्पर्स की मांगो का समाधान करने के बजाय टर्मिनेशन नोटिस निकालकर डराने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन यूनियन नेताओं का कहना है कि सभी वर्कर्स व हैल्पर्स का जोश बरकरार है और वो किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाली नही है। Government’s Attacks On Anganwadi Workers
जब कर्मचारी नहीं तो टर्मिनेशन कैसा Attacks On Anganwadi Workers
उन्होंने बताया कि विभाग वर्कर्स व हेल्पर्स को जब कर्मचारी का दर्जा ही नही देना चाहती तो टर्मिनेशन नोटिस किस बात के भेजे जा रहे हैं। जनता के बीच मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर आज बेटियों को कड़ाके की ठंड में सड़कों पर आंदोलन करवा रही हैं। प्रधानमंत्री द्वारा सितम्बर 2018 में वर्कर्स को 1500 रुपये व हैल्पर्स को 750 रुपये मानदेय बढ़ोतरी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नें मार्च 2018 में वर्कर्स को कुशल व हैल्पर्स को अर्धकुशल का दर्जा देने की घोषणा को लागू ना करने के विरोध में आज प्रदेश भर की तमाम वर्कर्स व हैल्पर्स सड़कों पर आंदोलन कर रही हैं। Government’s Attacks On Anganwadi Workers
ALSO READ : वैश्य शिक्षण संस्थाओं में प्रशासक लगने का विरोध : Opposition To Administrator
22 जनवरी को शिक्षामंत्री के आवास पर धरना Government’s Attacks On Anganwadi Workers
यमुनानगर की नई अनाज मंडी के शैड में भी आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स का धरना जारी रहा धरने के दौरान सीटू कोषाध्यक्ष रामकुमार काम्बोज ने अपने संबोधन में बात रखते हुए कहा कि आंगनबाड़ी यूनियन द्वारा 22 जनवरी को शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन में जिला की तमाम परियोजना वर्कर्स भी भाग लेंगी। जिसमे आशा वर्कर्स व मिड डे मील वर्कर्स भी भारी संख्या में भाग लेंगी
ये कार्यकर्ता रहे मौजूद Government’s Attacks On Anganwadi Workers
इस अवसर पर सीटू नेता विनोद त्यागी, रोशन लाल, दयावती, किरण, रविंद्र कौर, कर्मो, सुनीता करहेड़ा, सुनीता सुघ, अनीता सुरेखा सरोज बलजिंदर मीना संजय सुषमा व मनजीत आदि ने भी संबोधित किया।
Also Read: महाराष्ट्र में 24 से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, मिली मंजूरी
Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत