कोरोना वायरस महामारी से देश में स्थिति बिगड़ती जा रही है। दिन ब दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और देश की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए इस लड़ाई के लिए एक और हथियार की व्यवस्था की गई है। केंद्र सरकार ने आज रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी को भी आपातकालीन मंजूरी दे दी है। इस कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब देश में तीन कोरोना के टीके हो गए हैंजिससे लोगों के जल्द टीकाकारण में सुविधा होगी। देश में एस्ट्राजेनेका और आॅक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविशील्ड और भारत बायोटेक-आईसीएमआर द्वारा विकसित कोवैक्सीन को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। अब तक देश में इन वैक्सीन की 10 करोड़डोज दी जा चुकी है। अब इन दोनों वैक्सीन के अलावा रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी को भी मंजुरी मिलने से टीकाकरण में और अधिक तेजी आ सकती है। बता दें कि बीतेचौबीस घंटे में अब तक के सबसे अधिक रिकॉर्ड 1,68,912 कोरोना मरीज सामने आए हैं। इस संख्या को मिलाकार अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा था कि 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जाएगा और लोग अधिक से अधिक संख्या में कोरोना का टीका लगवाएं। लेकिन आरोप लग रहे हैं कि इस टीका उत्सव के बीच कई राज्यों ने कोरोना टीकों की कमी का आरोप भी लगाया है। बीते चौबीस घंटों में 904 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जिनमें से महाराष्ट्र के 349 लोग, छत्तीसगढ़ में 122 लोग, उत्तर प्रदेश में 67 , पंजाब में 59 , गुजरात में 54 , दिल्ली में 48 मरीजो की जान चली गई है। अब तक भारत में कोरोना महामारी के कारण 1,70,179 लोगों की मौत हो चुकी है।