Haryana News: 4 व 5 अक्टूबर को बंद रहेंगे सरकारी व गैर सरकारी स्कूल

0
6
4 व 5 अक्टूबर को बंद रहेंगे सरकारी व गैर सरकारी स्कूल
Haryana News: 4 व 5 अक्टूबर को बंद रहेंगे सरकारी व गैर सरकारी स्कूल

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिया फैसला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: 4 व 5 अक्टूबर को प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे। स्कूलों को बंद करने का यह निर्णय 5 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लिया है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। इसके लिए 4 अक्टूबर को सभी प्रजाइटिंग आॅफिसर दोपहर बाद अपने-अपने बूथों पर पहुंच कर वहां पर स्टे करेंगे। जिस कारण से 4 अक्टूबर को भी सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। 5 अक्टूबर को सुबह सभी वोटिंग वाली मशीनों की प्रक्रियाओं को सेट कर उन्हें चेक करेंगे कि किसी मशीन में कोई दिक्कत है या नहीं।

इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद सुबह 6 बजे से बाद लोग मतदान करने के लिए बूथों पर आना शुरू हो जाएंगे। गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आएंगा। 4 व 5 अक्टूबर के अवकाश के संबंध में विभाग ने पत्र जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Himachal Political News : पेंशन के लिए सड़कों पर उतर रहे रिटायर्ड कर्मी : जयराम