Punjab Breaking News : अवैध एजेंटों पर सरकार की कार्रवाई, 24 एफआईआर, 7 गिरफ्तार

0
74
Punjab Breaking News : अवैध एजेंटों पर सरकार की कार्रवाई, 24 एफआईआर, 7 गिरफ्तार
Punjab Breaking News : अवैध एजेंटों पर सरकार की कार्रवाई, 24 एफआईआर, 7 गिरफ्तार

प्रदेश भर में अवैध एजेंटों के खिलाफ चल रहा छापेमारी अभियान

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पांच फरवरी से अमेरिका की तरफ से अवैध भारतीयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें वापस स्वदेश भेजा जा रहा है। अभी तक कुल चार जहाज अमेरिका से भारत आए हैं जिनमें अवैध रूप से अमेरिका गए हुए युवाओं को वापस भारत भेजा गया है। पंजाब के भी युवा इनमें शामिल हैं। युवाओं के वापस आने से जहां पंजाब सरकार उनसे हमदर्दी भरा रवैया अपना रही है वहीं उनके बयानों के आधार पर फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है। जिसके चलते बड़ी संख्या में मामले दर्ज हो रहे हैं और गिरफ्तारी भी की जा रही है।

छापेमारी के दौरान पुलिस को मिली सफलता

पंजाब सरकार ने अवैध इमिग्रेशन कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्यभर में 1274 फर्मों पर छापेमारी की। इस दौरान कई फर्जी एजेंटों का पदार्फाश हुआ, जिनके खिलाफ 24 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 7 एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार ने इमिग्रेशन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी पर नकेल कसते हुए यह कार्रवाई की। सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई इमिग्रेशन फर्म विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ रहे थे और कई मामलों में फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी कर रहे थे।

राज्यभर में व्यापक छापेमारी

पंजाब पुलिस और संबंधित विभागों की संयुक्त टीमों ने राज्यभर में 1274 इमिग्रेशन फर्मों पर छापेमारी की। 24 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई और 7 एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया गया।सैकड़ों दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है। पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि राज्य में अवैध इमिग्रेशन कारोबार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार ने लोगों को सतर्क रहने और केवल रजिस्टर्ड एवं प्रमाणित एजेंटों से ही वीजा और इमिग्रेशन सेवाएं लेने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हम किसी भी जांच के लिए तैयार : अरोड़ा

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सीएम से की शंभू बॉर्डर खुलवाने की मांग