वैश्य शिक्षण संस्था की गवर्निंग बॉडी को रजिस्ट्रार की मंजूरी का इंतजार

0
315
Governing Body Of Vaish Educational Institution Awaits Approval Of Registrar
Governing Body Of Vaish Educational Institution Awaits Approval Of Registrar

संजीव कौशिक, रोहतक:
इसके अलावा संस्था की चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के लिए वैश्य कॉलेज, वैश्य महिला कॉलेज, बीएड कॉलेज व विधि कॉलेज की गवर्निंग बॉडी का चुनाव कराया जाना शेष है। यह चुनाव नहीं होने तक संस्था की वित्तीय व्यवस्था प्रशासक के हाथ में रहेगा ।

प्रशासक के हाथ में संस्था की जिम्मेदारी

वैश्य शिक्षण संस्था की गवर्निंग चुनी गई है। अब इस कार्यकारिणी को स्वीकृति के लिए जिला रजिस्ट्रार सोसाइटी कार्यालय भेजा जाएगा। अब संस्थान के एमडीयू से मान्यता प्राप्त चार कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी चुनने के लिए चुनाव होगा। चुनाव होने तक प्रशासक के हाथ में संस्था की जिम्मेदारी रहेगी।संस्था की नई कार्यकारिणी की चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गई है। नए प्रधान समेत कार्यकारिणी को निमयानुसार रजिस्ट्रार कार्यालय में स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति के बाद प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।

कॉलेज की गवर्निंग बॉडी का चुनाव

इस कार्यक्रम में तीन से चार दिन लगने की उम्मीद है। इसके अलावा संस्था की चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के लिए वैश्य कॉलेज, वैश्य महिला कॉलेज, बीएड कॉलेज व विधि कॉलेज की गवर्निंग बॉडी का चुनाव कराया जाना शेष है। यह चुनाव नहीं होने तक संस्था की वित्तीय व्यवस्था प्रशासक के हाथ में रहेगी।

कॉलेज में 21 सदस्यीय होगी कार्यकारिणी

संस्था के एमडीयू से संबद्ध कॉलेजों में चुनी जाने वाली गवर्निंग बॉडी 21 सदस्यीय होगी। इसमें प्रधान, उपप्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष के रूप में चार पदाधिकारी व 11 कार्यकारिणी सदस्य होंगे। ये सभी 105 कॉलेजियम सदस्यों में से ही चुने जाएंगे। इसके अलावा दो सदस्य शिक्षक संघ से, एक गैर शिक्षक संघ से, एक एमडीयू प्रतिनिधि, एक डीएचई प्रतिनिधि के साथ खुद प्राचार्य भी इसके सदस्य रहेंगे।

गवर्निंग बॉडी चुने जाने के बाद ही बजट जारी

वैश्य संस्था की गवर्निंग बॉडी चुन ली गई है। नियमानुसार अभी चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। एमडीयू से संबंध महाविद्यालयों की गवर्निंग बॉडी चुनी जानी शेष है। एमडीयू इसे की अधिकृत मानती है। संस्था की गवर्निंग बॉडी विवि में अमान्य है। फिलहाल प्रशासक अपना कार्य कर रहे हैं।डॉ. एमएस श्योराण, चुनाव अधिकारी, वैश्य शिक्षण संस्था। गवर्निंग बॉडी चुने जाने के बाद ही बजट जारी किया जाएगा। ऐसे में इन शिक्षण संस्थाओं के चुनाव अहम हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें : ताजपुर में 10 दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण शुरू

ये भी पढ़ें : निराश्रित बच्चों को दी जा रही है प्रति माह 1600 रुपये की वित्तिय सहायता : डीसी राहुल हुड्डा

ये भी पढ़ें : नासिक में प्याज के व्यापार के नाम पर 64.50 लाख ठगे

ये भी पढ़ें : अंबाला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई थी 2 गुटों में झड़प, पुलिस फायरिंग में 2 घायल

Connect With Us: Twitter Facebook