Charkhi Dadri News: नवंबर में तैयार होगा गोठडा पाॅवर सब स्टेशन

0
51
Charkhi Dadri News: नवंबर में तैयार होगा गोठडा पाॅवर सब स्टेशन
Charkhi Dadri News: नवंबर में तैयार होगा गोठडा पाॅवर सब स्टेशन

Charkhi Dadri News : हरियाणा के चरखी दादरी जिले के करीब 2 दर्जन गांवों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. 2 साल के लंबे इंतजार के बाद गांव गोठड़ा में निर्माणाधीन 33 kVA क्षमता का सब- स्टेशन इसी साल नवंबर महीने में बनकर तैयार हो जायेगा. इस सब- स्टेशन से 5 और नए फीडर चालू हो जाएंगे, जिससे 20 से ज्यादा गांवों में बिजली आपूर्ति में व्याप्त स्तर पर सुधार देखने को मिलेगा.

लंबे बिजली कटों से मिलेगी मुक्ति

फिलहाल, गोठड़ा क्षेत्र के गांंवों में इस समय मकड़ाना- मकड़ानी पाॅवर सब- स्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन इस क्षेत्र में बिजली आधारित ट्यूबवेल कनेक्शनों की संख्या अधिक है. ऐसे में लोड ज्यादा होने पर लाइन ब्रेक डाउन कर जाती है, जिससे दिनभर बिजली आती ठप्प रहती है. बिजली कर्मचारियों को खासकर रात के समय पेट्रोलिंग करते समय खेतों से गुजर रहीं लाइनों के कारण ज्यादा कठिनाई होती है.

वहीं, बिजली विभाग का शेड्यूल भी चरमरा जाता है. फॉल्ट ज्यादा आने की वजह से मुश्किल से आपूर्ति 3 से 4 घंटे हो पाती है. ऐसे में गोठड़ा गांव में नया पाॅवर सब- स्टेशन तैयार होने पर मकड़ानी- मकड़ाना पाॅवर सब- स्टेशनों का लोड और कम हो जाएगा. इससे करीब 20 गांवों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा.