राज चौधरी, पठानकोट :
केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की स्कूल शिक्षा स्थिति के बारे इस वर्ष नवंबर महीने में करवाए जा रहे नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण में से अव्वल पोजिशन हासिल करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से बहुपक्षीय तैयारियां की जा रही हैं। जानकारी देने के मनोरथ से शिक्षा विभाग के आधिकारियों और अध्यापकों के सैमीनार लगाने के अलावा आनलाइन ढ़ंग से विद्यार्थियों के अभ्यास मुलांकन करवाए जा रहे हैं।
जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी राजेश्वर सलारीया ने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण दौरान सेकंडरी विंग से आठवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का मुलांकन किया जाएगा। इन कक्षाओं के होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण टैस्ट की तैयारियों के तौर पर विभाग की तरफ से आनलाइन तरीके अभ्यास मुलांकन करवाए जा रहे हैं। 17 अगस्त को विद्यार्थियों का द्वितीय अभ्यास मुलांकन करवाया गया। स्कूल मुखियों और अध्यापकों के नेतृत्व में विद्यार्थियों की तरफ से इस अभ्यास मुलांकन में उत्साह के साथ भाग लिया गया। उन्होनें बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण टैस्ट दौरान विद्यार्थियों की विषय के बारे समझ का मुलांकन किया जाता है। इस टैस्ट दौरान पाठों के अभ्यास प्रश्नों में से प्रश्न पूछने की बजाय विद्यार्थियों को पढ़ाए गए विषय के संकल्प का मुलांकन किया जाता है। इन अभ्यास मुलांकनो के साथ विद्यार्थियों को सर्वेक्षण टैस्ट दौरान पूछे जा सकने वाले प्रश्नों और उनके उत्तर देने के तरीको के बारे समझ लगती है। शिक्षा आधिकारियों ने विद्यार्थियों को रट्टे की बजाय संकल्प समझ कर पढ़ने की अपील करते अध्यापकों को पाठ्यक्रम की अधिक से अधिक दोहराई करवाने के लिए कहा। शिक्षा आधिकारियों ने स्कूल मुखियों, अध्यापकों और विद्यार्थियों की तरफ से नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण टैस्ट की कि जा रही तैयारी के मद्देनज़र बेहतरीन कारगुजारी का भी विश्वास प्रकटाया।