- सुनेहरा राम ट्राईसाईकिल प्राप्त करके हुए भावुक कहा-कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रशासन एक सप्ताह से पहले ही उपलब्ध करवा देगा ट्राईसाईकिलl
- कहा -मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जितना धन्यवाद करूं उतना कम
प्रवीण वालिया, करनाल:
पबाना हसनपुर के सुनेहरा राम ट्राईसाईकिल प्राप्त करके गदगद हुए और कहा कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रशासन एक सप्ताह से पहले ही उन्हें ट्राईकिल उपलब्ध करवा देगा, लेकिन उनका यह सपना उस समय साकार हुआ जब उपायुक्त कार्यालय से उन्हें सूचना मिली की आपके लिए ट्राईसाईकिल आ चुकी है। इसको लेकर सुनेहरा राम ने प्रशासन के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया और कहा कि जितना धन्यवाद करूं उतना कम है, क्योंकि इस वृद्धावस्था के दौरान इधर-उधर जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ट्राईसाईकिल मिलने से इस समस्या का समाधान हो गया है।
कहा -मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जितना धन्यवाद करूं उतना कम
बता दें कि सुनेहरा राम विगत 13 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लोक निर्माण विश्राम गृह में आमजन की शिकायतों व समस्याओं का निवारण के दौरान मिले थे। पबाना हसन पुर के वयोवृद्ध सुनेहरा राम के लिए मुख्यमंत्री से मिलना उस समय वरदान साबित हुआ, जब सुनेहरा राम ने मुख्यमंत्री से अपने लिए ट्राई साईकिल की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने दरियादिली दिखाते हुए तुरंत प्रभाव से उपायुक्त को निर्देश दिए कि प्रार्थी को एक सप्ताह के अंदर-अंदर ट्राई साईकिल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री के आदेशों की अनुपालना को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने तत्परता दिखाते हुए एक सप्ताह पूरा होने से पहले ही सुनेहरा राम को ट्राईसाईकिल मुहैया करवा दी है। जिसे प्राप्त कर सुनेहरा राम बेहद खुश दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें :अदालत ने पोक्सों एक्ट में 20 साल व अपहरण के मामले में 4 साल की सुनाई सजा
ये भी पढ़ें :डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या
ये भी पढ़ें : पुलिस ने दिसंबर माह में 4503 चालान कर लगाया 34 लाख 77 हजार का जुर्माना:सुरेंद्र