Gori Nagori Haryanvi dance on song leke manega kya: हरियाणवी इंडस्ट्री की दूसरी सपना चौधरी यानी डांसर गोरी नागोरी अपने डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। डांसर के आकर्षण और कातिलाना अदाओं ने सभी को दीवाना बना दिया है. डांसर का एक शानदार डांस वीडियो सामने आया है.
गोरी नागोरी का डांस
उनकी अदाओं ने सभी को पिघला दिया है. गोरी नागोरी के आकर्षण पर हर कोई मरने को तैयार है। गोरी नागोरी ब्लैक, गोल्डन ड्रेस में स्टेज पर तहलका मचाती नजर आ रही हैं.
डांसर के जलवे पर सभी खूब नोट भी बरसा रहे हैं. हरियाणवी गाना ‘छन छन बोले तगड़ी’ पर डांसर का डांस हर किसी को दीवाना बना देता है.
हरियाणवी गाना ‘लेके मानेगा क्या’
वायरल वीडियो में आप गोरी नागोरी को स्टेज पर कूदते और कमर हिलाते हुए देख सकते हैं. फैंस की भी भारी भीड़ उमड़ी हुई है. स्टेज पर उनके साथ डांस करते वक्त दर्शक बेचैन हो जाते हैं.
डांसर की अदाओं से हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है, चाहे बच्चे हों या बड़े। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिग बॉस से आने के बाद गोरी नागोरी की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है.
गोरी नागोरी का डांस वीडियो
साथ ही उनका वीडियो भी इंटरनेट पर तहलका मचा देता है. इस वीडियो को भी अब तक लाखों से ज्यादा बार देखा जा चुका है. मान लीजिए आपने अब तक ये डांस वीडियो नहीं देखा है. तो समझ लीजिए कि आपने बहुत कुछ मिस किया है. बिना देर किए इसे यहां देखें।
डांसर ने कई बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से देश-विदेश में अच्छा नाम कमाया है। गोरी नागोरी को लोग दूसरी शकीरा के नाम से भी जानते हैं। वह जब भी मंच पर आती हैं तो दर्शकों के बीच हलचल मच जाती है. सपना चौधरी के बाद गोरी नागोरी का डांस भी फैन्स को खूब पसंद आया. किसी भी डांसर प्रोग्राम को हिट माना जाता है.
Gori Nagori Viral Dance: गोरी नागोरी ने ‘ले फोटो ले’ हरियाणवी सॉन्ग पर किया डांस, हिल गया स्टेज