पठानकोट:
Gopaldham Goshala: सर्कुलर रोड स्थित गोपालधाम गौशाला में गौ सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गगन कुमार की ओर से गायों की सेवा हेतु 1 दिन के चारे के रूप में 5100 रुपए की राशि समिति को भेंट की गई तथा समिति द्वारा गायों की सेवा हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की |
गौशाला में गायों की सेवा के कार्य (Go Seva Samiti)
उन्होंने कहा कि समय-समय पर यहां आकर गायों की सेवा के इस पुण्य के कार्य में अपना योगदान देते रहेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करते रहेंगे | इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने कहा कि शहर वासियों के सहयोग से ही गौशाला में गायों की सेवा के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है |
इस अवसर पर उपस्थित थे ये सभी (Gopaldham Goshala)
उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने परिवार में खुशी के अवसर पर गौशाला में आकर गायों की सेवा के पुण्य के कार्य में अपना योगदान देना चाहिए तथा गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए | इस अवसर पर रविनंदन शर्मा, इंद्रजीत, मनमोहन काला डॉएम.एल अत्री, पंडित बृजेश शास्त्री उपस्थित थे |
Read Also: महेंद्रगढ़ के एसडीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं: SDM Of Mahendragarh