Gopal Kanda will support BJP in Haryana: हरियाणा में भाजपा को समर्थन देंगे गोपाल कांडा

0
308

सिरसा। हरियाणा की सिरसा विधानसभा सीट हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा ने चुनाव जीता है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह भाजपा को समर्थन करने जा रहे हैं। गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा ने इसे घर वापसी जैसा बताया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तीन-चार निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा के सम्पर्क में हैं। उन्होंने जेजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा कि चौटाला परिवार ने हमेशा जनता को धोखा दिया है। जेजेपी और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ समर्थन लेकर कांग्रेस द्वारा राज्य में सरकार बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार ने हमेशा आम जन को धोखा दिया है। सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने निर्दलीय प्रत्याशी गोकुल सेतिया को 602 वोटों से हराकर चुनाव जीता है। ज्ञात हो कि गोपाल कांडा पूर्व हरियाणा की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।