Gopal Dham Goshala गोपाल धाम गोशाला को पांच लाख रुपये की भेंट

0
729
Gopal Dham Goshala
Gopal Dham Goshala

राज चौधरी, पठानकोट:
Gopal Dham Goshala: सर्कुलर रोड स्थित गोपाल धाम गोशाला में गो सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गोशाला समिति सदस्यों की ओर से गोशाला को 5 लाख रुपये का चेक भेजने का आभार जताया।

निस्वार्थ भाव से हो रही गोसेवा Gopal Dham Goshala

इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने कहा कि गोशाला में निस्वार्थ भाव से गायों की सेवा की जा रही है तथा यह कार्य शहरवासियों के सहयोग से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार से मांग की गई थी कि गोशाला के इस सेवा के कार्य में सहयोग दिया जाए। अब सरकार की ओर से उन्हें पांच लाख रुपए का चेक भेजा गया है। इसके लिए वह पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का धन्यवाद करते हैं। साथ ही वह पंजाब गो सेवा कमीशन के चेयरमैन सचिन शर्मा का भी आभार व्यक्त करते हैं। इनके प्रयासों से गोपालधाम गोशाला को यह सहयोग राशि मिल पाई है। उन्होंने कहा कि सचिन शर्मा हमेशा ही गोशाला को पेश आने वाली समस्याओं का हल करवाने हेतु प्रयासरत रहे हैं। इसके लिए वह उनके आभारी हैं तथा आशा करते हैं कि वह आगे भी गोपालधाम गोशाला की मदद इसी प्रकार करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रेम गर्ग, डॉक्टर एमएलएमएल अत्री, अरुण भसीन, मनमोहन काला, गरीब दास आदि उपस्थित थे े

  • TAGS
  • No tags found for this post.