इंटरनेट पर इन चीजों को मत करें सर्च, हो सकती है 7 साल से ज्यादा की कैद और लाखों का जुर्माना

0
456
Google Search Banned Things

आज समाज डिजिटल,Google Search Banned Things : नया साल 2023 शुरू हो चुका है। हर व्यक्ति नये साल में नये सपने देखता है और उन्हें पूरा करने की तैयारियों में जुट जाता है। एक प्लान के तहत उसे भुनाने में लग जाते हैं। हर कोई आगे बढ़ना चाहता है। 

इसके लिए आजकल सभी की जिंदगी में सर्च इंजन गूगल काफी मदद करता है। क्योंकि Google पर आपको सभी तरह की जानकारियां, रिसर्च और दूसरों अनुभव मिल जाते हैं। लेकिन इन सबके बीच हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जन्हें इंटरनेट में सर्च करना आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। ये रिसर्च कई बार खतरनाक भी साबित हो सकता है। अगर आप गूगल का इस्तेमाल करते हैं आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें सर्च करने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है-

पीड़िता की फोटो सर्च करना: अगर आप गूगल पर रेप पीड़िता की ओरिजिनल फोटो सर्च करते हैं तो आपको दिक्कत हो सकती है। यह एक बहुत ही संवेदनशील विषय है और आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।

गर्भपात: अगर आप Google पर गर्भपात की खोज कर रहे हैं, तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। जो बहुत ही अवैध है। ऐसा करना आपको परेशानी में डाल सकता है। यह आपकी सेहत के लिए भी खतरनाक है

बम बनाना : अगर आप गूगल करते हैं कि बम कैसे बनाया जाता है, तो आप जेल जा सकते हैं। सिर्फ बम ही नहीं हथियार बनाना भी खतरनाक साबित हो सकता है। यह आपको सुरक्षा एजेंसियों की नजरों में ला सकता है

बाल अपराध : यह एक बहुत ही संवेदनशील विषय है। आपको Google पर बाल शोषण या बाल वयस्क सामग्री की खोज नहीं करनी चाहिए। बता दें कि पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत ऐसे वीडियो बनाना या देखना वैधानिक अपराध की श्रेणी में आता है। आपको 7 साल तक की कैद भी हो सकती है।

पायरेटेड फिल्म : आपको पायरेटेड फिल्में देखने, उनके बारे में गूगल पर सर्च करने जैसे काम नहीं करने चाहिए। यह आपको परेशानी में डाल सकता है। अगर आप ऐसी किसी हरकत में शामिल पाए जाते हैं तो आप पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही 3 साल की कैद भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें : Airtel यूजर्स को झटका, कंपनी महंगे कर सकती है अपने प्रीपेड प्लान

ये भी पढ़ें : Jio ने लॉन्च किए 899 रुपये और 349 रुपये वाले 2 रिचार्ज प्लान्स, जानिए इनकी डिटेल्स

ये भी पढ़ें :  ट्विटर पर नहीं दिखेंगे विज्ञापन, मस्क ने कहा- कंपनी ला रही नया सब्सक्रिपशन प्लान

ये भी पढ़ें : अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये 5 एंड्राएड ऐप्स, अकाउंट हो जाएगा पूरा खाली

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook