Google Removed Apps List
Google Removed Apps List : दुनिया जैसे-जैसे डिजिटलाइज्ड होती जा रही है। वैसे-वैसे ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में भी तेजी आ रही है। इसके चलते दुनिया में चिंता बढ़ती जा रही है।
READ ALSO : इस महीने ये फ़ोन हो सकते है लॉन्च, जानें कौन कौन से है Smartphones launch in March 2022
अपने फोन से तुरंत हटा दें ये ऐप
गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर कई ऐसे ऐप (Mobile App) अपलोड हो रहे हैं। जो यूजर्स का डाटा और पैसा दोनों चुराने में लगे हैं। गूगल ने कुछ अर्सा पहले यूजर्स के साथ धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद 8 मोबाइल एप्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया था। अब एक बार फिर गूगल ने ऐसा ही एक्शन लेते हुए एक खतरनाक ऐप को अपने गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। साथ ही यूजर्स को भी इसे अपने फोन से तुरंत रिमूव करने के लिए कहा है।
गूगल ने प्ले स्टोर से रिमूव किया
बता दें कि सिक्योरिटी फर्म Trend Micro ने क्रिप्टोकरंसी माइनिंग करवा रहे ऐप्स पर स्टडी की थी। उसकी रिपोर्ट में सामने आया कि कई ऐप क्रिप्टोकरंसी माइनिंग के नाम पर यूजर्स को धोखा दे रहे हैं। उसकी रिपोर्ट के बाद गूगल ने कई ऐप्स को अपने गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया।
ऐसे अपने जाल में फंसाता था
जिन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से हटाया गया। उनमें Ethereum (ETH)- Pool Mining Cloud ऐप भी शामिल था। यह ऐप रेवन्यू देने के नाम पर यूजर्स को विज्ञापन दिखाता था। इसमें माइनिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए यूजर्स को इन-ऐप परचेज करने के लिए भी कहा जाता था।
यूजर्स को नहीं होता था कोई फायदा
हैरानी की बात ये है कि इन-ऐप परचेज की कीमत 14.99 डॉलर यानी 1,095 रुपये से लेकर 13870 रुपये तक होती थी। झांसे में आकर केवल पैसे खर्च करते चले जाते थे। हालांकि उन्हें इससे कोई खास फायदा नहीं होता था। सिक्योरिटी फर्म Trend Micro ने यूजर्स से अपील की है कि नुकसान से बचने के लिए वे तुरंत इस ऐप को अपने फोन से डिलीट कर दें।
Google Removed Apps List
READ ALSO : आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से मिनटों में करें लिंक How To Link Bank Account With Aadhar
READ ALSO : अब Gmail ऐप से कर सकेंगे आप डायरेक्ट वॉयस और वीडियो कॉलिंग, जानें कैसे Calling Feature In Gmail
Connect With Us : Twitter Facebook