Android 13 की सिक्योरिटी को बायपास कर रहे थे एप्स, करोड़ों लोग कर चुके थे डाउनलोड
Google Play Store (आज समाज) नई दिल्ली: गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 331 मोबाइल एप्स को हटा दिया है। यह एप्स यूजर्स का डाटा चोरी कर रहे थे। भारत के करोड़ों लोगों ने इन एप्स को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किया हुआ है। यह एप्स जो Android 13 की सिक्योरिटी को भी बायपास करने में समक्ष में थे, लेकिन हाल ही में गूगल के सुरक्षा शोधकर्ताओं ने इन 331 खतरनाक एप्स का पता लगा लिया।

इसके बाद गूगल प्ले स्टोर से इन 331 एप्स को हटा दिया गया है। सुरक्षा फर्म Bitdefender की रिपोर्ट के बाद, गूगल ने इन सभी एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया। गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि इस रिपोर्ट में पहचाने गए सभी एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।

अनुचित विज्ञापन दिखाकर यूजर्स की क्रेडेंशियल्स व क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराने का आरोप

इस साइबर धोखाधड़ी को Vapor ऑपरेशन नाम दिया गया, जिसे 2024 की शुरुआत में IAS Threat Lab द्वारा खोजा गया था। शुरू में, 180 एप्स पहचाने गए थे, जो 200 मिलियन से अधिक फर्जी विज्ञापन अनुरोध (Fake Ad Requests) भेज रहे थे। बाद में Bitdefender नाम की सुरक्षा फर्म ने इस संख्या को बढ़ाकर 331 एप्स कर दिया और चेतावनी दी कि ये एप्स अनुचित विज्ञापन (Out-of-context ads) दिखाते हैं और यूजर्स से लॉगिन क्रेडेंशियल्स व क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराने के लिए फिशिंग अटैक करते हैं।

ऐसे काम कर रहे थे एप्स

  1. खुद को छिपाने में सक्षम: कई एप्स खुद को सिस्टम सेटिंग्स में Google Voice जैसे वैध एप्स की तरह नाम बदल लेते थे।
  2. बैकग्राउंड में चलते थे: ये एप्स बिना किसी यूजर इनपुट के खुद को लॉन्च कर सकते थे और Recent Tasks मेनू से छिप सकते थे।
  3. फुल-स्क्रीन विज्ञापन: कुछ एप्स फुल-स्क्रीन विज्ञापन दिखाते थे और एंड्रॉयड के बैक बटन या जेस्चर को डी-एक्टिवेट कर देते थे।
  4. फर्जी लॉगिन पेज: ये एप्स Facebook, YouTube और अन्य वेबसाइट्स के लिए नकली लॉगिन पेज दिखाकर क्रेडिट कार्ड व पासवर्ड चोरी करने का प्रयास करते थे।

कुछ संदिग्ध एप्स के नाम

  1. AquaTracker
  2. ClickSave Downloader
  3. Scan Hawk
  4. Water Time Tracker
  5. Be More
  6. TranslateScan

ये भी पढ़ें : जानिए वॉटरप्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंट में क्या है अंतर