चीन की एक और एप में मिला मालवेयर, Google ने प्ले स्टोर से किया रिमूव

0
177
Google Remove Chinese App

आज समाज डिजिटल, Google Remove Chinese App : चीन की कई ऐप्स और सॉफ्टवेयर में मालेयर मिल चुका है जिससे आपकी निजी जानकारी लीक होने का खतरा रहता है। वहीं अब Google ने चीन को झटका देते हुए उसके शॉपिंग ऐप पिंडुओडुओ को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। बताया गया है कि इस ऐप के अन्य स्रोतों से मालवेयर का पता चला था।

Google ने बयान जारी कर कहा कि उसने गूगल प्ले स्टोर पर पिंडुओडुओ ऐप को ‘‘सुरक्षा चिंताओं” से बाहर कर दिया और वह इस मामले की जांच कर रहा है। मुख्य रूप से यह ऐप चीन में काम करता है। टिकटॉक समेत चीन के नियंत्रण वाले कई ऐप को लेकर पहले से अमेरिका-चीन के बीच तनाव है। कई अमेरिकी सांसदों ने टिकटॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था।

बयान में कहा गया, ‘‘जिन उपयोगकर्ताओं के पास उनके डिवाइस पर डाउनलोड किए गए ऐप के संस्करण हैं, उन्हें आगाह किया जाता है और ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है।” यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ऐपल उपयोगकर्ताओं के लिए पिंडुओडुओ ऐप को लेकर समान सुरक्षा चिंताएं हैं, और यह ऐप अभी भी ऐपल के आईओएस स्टोर से मंगलवार को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध था।

पिंडुओडुओ का संचालन करने वाली पीडीडी होल्डिंग इंक ने मामले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। कंपनी में हांगकांग के कारोबार वाले शेयर में मंगलवार को 14.2 फीसदी की गिरावट आई।

ये भी पढ़ें : 10800mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा, Doogee S100 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स

ये भी पढ़ें : Realme 10T 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकशेंस और फीचर्स के बारे में

ये भी पढ़ें : Vivo Y78+ जल्द होगा चीन के बाजार में लाॅन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook