अपने आप री-स्टार्ट हो जाएगा फोन
New Feature Android Users (आज समाज) नई दिल्ली: गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नया सिक्योरिटी फीचर जारी किया है। इस सिक्योरिटी फीचर का उद्देश्य यूजर्स की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता करना है। इस नए फीचर के तहत अगर आपका एंड्रॉयड फोन लगातार तीन दिन तक लॉक रहता है और इस्तेमाल नहीं होता है, तो यह अपने आप री-स्टार्ट हो जाएगा। यह बदलाव Google Play Services के लेटेस्ट वर्जन 25.14 के जरिए लागू किया जा रहा है।

इस फीचर का मुख्य उद्देश्य ऐसे हालात में डेटा की सुरक्षा बढ़ाना है। जब फोन खो जाए या चोरी हो जाए। फोन के ऑटो-रीस्टार्ट होते ही यह Before First Unlock (BFU) स्टेट में चला जाएगा। इस स्टेट में फोन का सारा डेटा एन्क्रिप्टेड रहता है और जब तक यूजर पासकोड, पैटर्न या पासवर्ड डालकर अनलॉक नहीं करता, तब तक फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे बायोमेट्रिक फीचर भी काम नहीं करते। यह फीचर एंड्रॉयड फोन्स और टैबलेट्स पर लागू होगा, लेकिन Wear OS वाले स्मार्टवॉच डिवाइसेज पर नहीं।

एप्पल के iOS 18.1 में आए Inactivity Reboot फीचर से काफी मिलता-जुलता है यह फीचर

गूगल का मानना है कि अगर कोई डिवाइस कई दिनों तक लॉक और अनयूज्ड पड़ा है, तो हो सकता है वह खो गया हो या चोरी हो चुका हो। ऐसे में ऑटो-रीस्टार्ट कर फोन को एक मजबूत लॉक स्टेट में भेजना, डेटा को अनचाहे एक्सेस से बचाता है। यह फीचर एप्पल के iOS 18.1 में आए Inactivity Reboot फीचर से काफी मिलता-जुलता है। इसके अलावा GrapheneOS जैसी प्राइवेसी-फोक्स्ड प्लेटफॉर्म्स पर भी ऐसी तकनीक पहले से मौजूद है।

ये भी पढ़ें : जानिए किसने बनाई दूनिया की पहली पेन ड्राइव