Ironwood: गूगल ने लांच किया नया चिपसेट Ironwood

0
228
Ironwood: गूगल ने लांच किया नया चिपसेट Ironwood
Ironwood: गूगल ने लांच किया नया चिपसेट Ironwood

Nvidia को टक्कर देने की तैयारी
Ironwood (आज समाज) नई दिल्ली : गूगल ने नया चिपसेट Ironwood लांच किया है। यह चिपसेट Nvidia को कड़ी टक्कर देगा। Ironwood चिप उन डाटा प्रोसेसिंग जरूरतों को पूरा करती है जो यूजर्स द्वारा ChatGPT जैसे AI टूल्स में क्वेरी डालने पर होती हैं। इसे तकनीकी दुनिया में Inference Computing कहा जाता है यानी ऐसे चिप्स जो चैटबॉट में सवालों के जवाब देने या अन्य प्रतिक्रियाएं जनरेट करने के लिए तेज गणनाएं करते हैं।

Google का यह दशकों पुराना और अरबों डॉलर का प्रयास, Nvidia के दबदबे को चुनौती देने वाला कुछ गिने-चुने विकल्पों में से एक है, जिससे AI प्रोसेसर मार्केट में नई संभावनाएं खुल रही हैं। Google की Tensor Processing Units (TPU) केवल कंपनी के इंजीनियरों या उसके क्लाउड प्लेटफॉर्म के ज़रिए ही इस्तेमाल की जा सकती हैं। इससे Google को आंतरिक AI विकास में कुछ प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त भी मिली है।

पिछली पीढ़ी की तुलना में ज्यादा मेमोरी

Google ने पहले अपनी TPU चिप्स को दो हिस्सों में बांटा था। एक ऐसी चिप जो बड़े AI मॉडल को ट्रेन करने में सक्षम हो। दूसरी ऐसी चिप जो Inference (AI का रन टाइम उपयोग) को सस्ता और तेज बनाए। अब नई Ironwood चिप इन दोनों खूबियों को एक में समेटती है। Ironwood चिप को एक साथ 9,216 चिप्स के समूह में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस चिप में पिछली पीढ़ी की तुलना में ज्यादा मेमोरी दी गई है, जिससे यह AI एप्लिकेशन सर्विंग के लिए और बेहतर बन गई है।