Google : गूगल ने लॉन्च किया Find Fam & Friends फीचर

0
173
Google : गूगल ने लॉन्च किया Find Fam & Friends फीचर
Google : गूगल ने लॉन्च किया Find Fam & Friends फीचर

फैमिली और फ्रेंड्स से शेयर कर सकेंगे रियल-टाइम लोकेशन
Google (आज समाज) नई दिल्ली: गूगल ने Find Fam & Friends फीचर लॉन्च किया है, जो iPhone के Check-in फीचर की तरह काम करेगा। यह नया अपडेट सबसे पहले Google Pixel डिवाइसेज में आया है और जल्द ही इसे सभी Android यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से अब लोग अपने परिवार और दोस्तों की रियल-टाइम लोकेशन जान सकेंगे।

तुरंत मिलेगा नोटिफिकेशन

Google ने इस नए फीचर को Find My Device ऐप के साथ इंटीग्रेट किया है, जिसमें अब एक People टैब जोड़ा गया है। इस टैब की मदद से यूजर्स अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी लाइव और करंट लोकेशन शेयर कर सकते हैं। जब भी कोई फैमिली मेंबर ऑफिस, कॉलेज या किसी और जगह पहुंचेगा, तो यह फीचर तुरंत नोटिफिकेशन भेज देगा। इसी तरह, वापस घर आने पर भी अलर्ट मिलेगा।

यूजर की मर्जी के बिना लोकेशन नहीं होगी ट्रैक

सुरक्षा और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने इसमें एक टाइमर सेट करने का ऑप्शन दिया है। इसका मतलब है कि यूजर्स तय कर सकते हैं कि वे अपनी लोकेशन कितने समय तक शेयर करना चाहते हैं। जैसे ही यह समय पूरा होगा, लोकेशन शेयरिंग अपने आप बंद हो जाएगी। इससे यह सुनिश्चित होता है कि बिना यूजर की मर्जी के कोई भी उनकी लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाएगा।

ये भी पढ़ें : YouTube: यूट्यूब ने व्यू काउंटिंग के सिस्टम में किया बदलाव