स्मार्टफोन की सुरक्षा होगी खतरे में, हैकर्स बना सकते है निशाना
Google (आज समाज) नई दिल्ली: गूगल ने पुराने एन्ड्रॉइड वर्जन में सिक्योरिटी अपडेट का सपोर्ट बंद करने का फैसला लिया है। अब इन पुराने एन्ड्रॉइड वर्जन में सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेगा, जिससे आपके स्मार्टफोन की सुरक्षा को खतरा होगा। हैकर्स आसानी से आपके स्मार्टफोन को टारगेट बन सकता है।
वहीं गूगल के एक फैसले से करोडों पुराने स्मार्टफोन्स कबाड़ हो जाएंगे। अगर आप Android 12 या 12L ऑपरेटिंग सिस्टम चला रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी और जरूरी खबर है। गूगल हर Android वर्जन को कुछ सालों तक ही अपडेट सपोर्ट देता है। आमतौर पर यह टाइम पीरियड 3 से 4 साल का होता है। Android 12 और 12L अब इस लिमिट को पार कर चुके हैं, इसलिए अब गूगल इन वर्जन के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स भेजना बंद कर रहा है।
यह पड़ेगा प्रभाव
- सिक्योरिटी अपडेट्स बंद होने का मतलब है कि फोन का प्रोटेक्शन कम हो जाएगा।
- फोन में बग्स बढ़ सकते हैं जिससे उसकी परफॉर्मेंस स्लो हो सकती है।
- आपका डाटा, पासवर्ड्स, बैंकिंग ऐप्स और ऑनलाइन पेमेंट्स अब खतरे में हो सकते हैं।
- हैकर्स पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को टारगेट करना पसंद करते हैं क्योंकि उनमें सुरक्षा की कमी होती है।