फिलहाल Google One AI Premium सब्सक्राइबर्स को मिलेगी सुविधा
Google AI Mode (आज समाज) नई दिल्ली: गूगल ने एआई सर्च मोड के लिए फोटो सपोर्ट पेश किया है। फिलहाल यह सुविधा Google One AI Premium सब्सक्राइबर्स को मिलेगी। इसमें गूगल ने अपनी AI-आधारित सर्च सुविधा, AI मोड को और अधिक पावरफुल बनाने के लिए Lens तकनीक की मल्टीमॉडल क्षमताएं जोड़ी हैं। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स अब टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज का इस्तेमाल करके भी सर्च कर सकेंगे, जिससे उन्हें अधिक समृद्ध और संदर्भ-समझ आधारित सर्च अनुभव मिलेगा।
गूगल का कहना है कि AI मोड के शुरुआती उपयोगकर्ताओं से साफ-सुथरे इंटरफेस, तेज रिस्पॉन्स टाइम और जटिल व गहराई वाले सवालों को समझने की क्षमता के लिए पॉजिटिव फीडबैक मिला है। AI मोड, गूगल सर्च लैब्स की एक एक्सपेरिमेंटल और ऑप्ट-इन सुविधा है। यह सर्च को एक AI आधारित इंटरफेस के जरिए पेश करती है, जिसमें यूजर्स नए सवाल पूछ सकते हैं और टॉपिक्स को गहराई से एक्सप्लोर कर सकते हैं।