Google: भारत में गूगल पर 216.69 करोड़ रुपये का जुर्माना

0
120
Google: भारत में गूगल पर 216.69 करोड़ रुपये का जुर्माना
Google: भारत में गूगल पर 216.69 करोड़ रुपये का जुर्माना

प्ले स्टोर दुरुपयोग मामले में लगा जुर्माना
Google (आज समाज) नई दिल्ली: गूगल पर भारत में 216.69 करोड़ रुपए का जुर्माना लगया गया है। गूगल पर यह कार्रवाई प्ले स्टोर के दुरुपयोग को लेकर की गई है। इस मामले में पहले गूगल पर 936.44 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था। जिसे घटाकर 216.69 करोड़ रुपए किया गया है। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने अपने पिछले महीने के फैसले से गूगल की गोपनीय आय संबंधी जानकारी वाले अंश हटाने का आदेश दिया है। यह आदेश उस दस्तावेज से जुड़ा है जो गूगल ने 6 अक्टूबर 2022 को ट्राइब्यूनल को सौंपा था और जिसमें कंपनी की राजस्व जानकारी शामिल थी।

इससे पहले 28 मार्च को, नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के उस फैसले को बरकरार रखा था, जिसमें कहा गया था कि गूगल की प्ले स्टोर बिलिंग नीति डेवलपर्स के लिए अनुचित और प्रतिबंधात्मक है। हालांकि, ट्रिब्यूनल ने जुर्माने की राशि को घटाकर 936.44 करोड़ रुपये से कम करते हुए 216.69 करोड़ रुपये कर दिया था।

फैसले की संशोधित प्रति ही सार्वजनिक की जाएगी

गूगल और उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने ट्रिब्यूनल से अनुरोध किया था कि फैसले के पैराग्राफ 97 से 100 तक के हिस्से को हटाया जाए क्योंकि उनमें गोपनीय दस्तावेज से जानकारी ली गई है। इस पत्र को सीसीआई ने भी गोपनीय माना था, लेकिन ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में इसका जिक्र कर दिया था।

गूगल की इस अपील को मानते हुए, नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल के चेयरपर्सन जस्टिस अशोक भूषण और सदस्य बरुण मित्रा की पीठ ने कहा कि हम इस अनुरोध में ठोस आधार पाते हैं। इसलिए, आदेश की वेबसाइट और प्रमाणित प्रतियों से पैराग्राफ 97 से 100 तक को हटाने का निर्देश दिया जाता है। अब इस फैसले की संशोधित (रेडैक्टेड) प्रति ही सार्वजनिक की जाएगी और वही वेबसाइट पर अपलोड होगी।

30 दिन के अंदर जमा करानी होगी जुर्माना राशि

हालांकि नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने गूगल को कुछ राहत दी है और कुल जुर्माना घटाकर 216.69 करोड़ रुपये कर दिया है, लेकिन बाकी राशि अब 30 दिनों के अंदर जमा करनी होगी। गूगल ने पहले ही जुर्माने का 10% हिस्सा जमा कर दिया था। गौरतलब है कि 25 अक्टूबर 2022 को सीसीआई ने गूगल पर प्ले स्टोर की नीतियों को लेकर अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने के आरोप में 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।