डेरे से लाखों रुपए का सामान चोरी

0
253
Goods worth lakhs of rupees stolen

पिस्टल साथ रखकर सोया था डेरा मालिक, लाखों की नगदी व जेवरात ले गए चोरी

साढे तीन लाख रुपये की नगदी, 27 तोले सोने के जेवरात, राइफल व 60 कारतूस चोरी

आज समाज डिजिटल,जींद:

गांव कुरड के निकट बने डेरे में चोरों ने मकान के पिछवाडे से खिडकी उखाड कर लाखों रुपए की नगदी, 27 तोले सोने के जेवरात, राइफल तथा 60 कारतूस चोरी कर ले गए। चोरी की घटना का सुबह उस समय पता चला जब परिवार के लोग सो कर उठे। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ साक्ष्यों को जुटाया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने डेरा मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डेरे के पीछे से खिडकी को उखाड दिया वारदात को अंजाम

Goods worth lakhs of rupees stolen

गांव कुरड निवासी अमरजीत ने रजबाहा संख्या तीन के साथ खेतों में डेरा बनाया हुआ है। जिसमें वह परिवार समेत रह रहा है। बीती रात परिवार के लोग सोये हुए थे। चोर मकान के पीछे से खिडकी उखाड कर अंदर घुस गए और कमरें में रखी अलमारियों व दिवान को खंगालते हुए वहां से साढ़े तीन लाख रुपए की नगदी, 27 तोले सोने के जेवरात, राइफल व 60 कारतूसों को चोरी कर ले गए। चोरी की घटना का रविवार सुबह उस समय पता चला जब अमरजीत परिवार के लोग सो कर उठे। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कमरें में रखी अलमारियों तथा दिवान को खंगाला गया था, लाखोंं रुपये की नगदी, लाखों रुपये कीमत के सोने के जेवरात, राइफल तथा कारतूस गायब थे।

पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस

लाखों रुपये की चोरी की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और सबूतों को जुटाया। पुलिस ने डेरा मालिक अमरजीत की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डेरा मालिक अमरजीत ने बताया कि राशि खेतों के ठेके की थी। जेवरात परिवार की महिलाओं के थे। उसने राइफल तथा कारतूसों को कमरें में छोडा हुआ था, जबकि पिस्टल वह साथ लेकर सोया हुआ था। रात को चोर मकान के पीछे से घुसे, जिसके बारे में उन्हें अहसास नहीं हुआ। सुबह सो कर उठे तो चोरी की वारदात का पता चला।

चोरों को डेरे के अंदरुनी हालातों की जानकारी होने का लगाया जा रहा अनुमान

चोरी की वारदात से साफ जाहिर हो रहा है कि चोरों को डेरे के अंदरुनी हालातों के बारे में जानकारी थी। चोरों को यह भी मालूम था कि अमरजीत के पास ठेेके की राशि आई हुई है। राशि, जेवरात किस कमरें में और कहां पर रखें हैं, इसकी पूरी जानकारी थी। जिसके चलते डेरे के पिछवाड़े मेें खिडकी में लगी लोहे की ग्रिल को उखाड कर वारदात को अंजाम दे दिया।
सदर थाना सफीदों प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके का जायजा ले, साक्ष्यों को जुटाया गया है। डेरा मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें सूर्य ग्रहण जानें समय कब और कहाँ

यह भी पढ़ें  शनि अमावस्या के दिन करे उपाय Remedies Done On Day Of Shani Amavasya

यह भी पढ़ें गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले Banke Bihari’s

Connect With Us: Twitter Facebook