Good Touch And Bad Touch: दुर्गा शक्ति की टीम ने विद्यार्थियों को ‘गुड टच और बैड टच’ के बारे में बताया

0
99
दुर्गा शक्ति की टीम ने विद्यार्थियों को ‘गुड टच और बैड टच' के बारे में बताया
दुर्गा शक्ति की टीम ने विद्यार्थियों को ‘गुड टच और बैड टच' के बारे में बताया

Aaj Samaj (आज समाज),Good Touch And Bad Touch.नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों और विभिन्न स्थानों पर छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। दुर्गा शक्ति इंचार्ज निरीक्षक मीनाक्षी और उनकी टीम द्वारा नव ज्ञान पब्लिक स्कूल कोथल कलां महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों को ‘गुड टच और बैड टच’ के बारे में बताया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा स्कूल में एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को गुड व बैड टच के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति ने गलत तरीके से स्पर्श करने की कोशिश करता है तो उसके बारे में अपने परिजनों को बताएं, क्योंकि यदि वह इसका विरोध नहीं करेंगे वह फिर से उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करेगा। पुलिस द्वारा गुड टच बैड के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी जा रही है। इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है तो चुप रहकर इसे सहन करने की कोशिश ना करें क्योंकि यह आगे चलकर उनके शोषण का कारण बन सकता है।

प्रत्येक बच्चे को अपने अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए

टीम ने बताया कि एक पढ़ी-लिखी नारी अपने अधिकारों को जानती है और वह किसी भी प्रकार के शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज उठाने में समर्थ होती है। इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक बच्चे को अपने अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए ताकि वह इस समाज की बुराइयों से लड़ सके और अपने हक के लिए आवाज उठा सकें। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से होने वाले क्राइम से सावधान रहने व साइबर क्राइम से जागरुक रहने की आवश्यकता है।
फोटो- विद्यार्थियों को ‘गुड टच और बैड टच’ के बारे में बताकर जागरूक करते।

यह भी पढ़ें:
  • TAGS
  • No tags found for this post.