Rashi Parivartan, नई दिल्ली: जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. इसे तर्क, बुद्धि और मित्रता का कारक ग्रह भी माना जाता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 29 जुलाई को बुध ग्रह रात 8:31 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करने वाले हैं.

बुध के इस राशि परिवर्तन का प्रभाव वैसे तो सभी राशि के जातक को पर दिखाई देने वाला है, लेकिन इस दौरान 3 राशियां ऐसी होंगी, जिन्हें विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

29 जुलाई से शुरू होगा इन राशियों का अच्छा समय

सिंह राशि: बुध ग्रह का गोचर इस राशि के लग्न भाव में होने जा रहा है, ऐसे में इस राशि के जातकों का 29 जुलाई से अच्छा समय शुरू हो जाएगा. करियर के लिहाज से भी समय काफी अच्छा रहने वाला है, आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है. आपको भाग्य का भी भरपूर सहयोग मिलने वाला है.

तुला राशि: बुध ग्रह इस राशि के 11वें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होने वाली है. वहीं, आपकी सभी इच्छाएं भी पूरी होगी. करियर के लिहाज से समय आपके अनुकूल रहने वाला है, व्यापार में लाभ होने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. लंबे समय से आपके जो भी काम रूके हुए थे अब वह बनने वाले है.

धनु राशि: बुध ग्रह का गोचर इस राशि के 9वें भाव में होने जा रहा है, ऐसे में इस राशि के जातकों को जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों की भी यह तलाश जल्द ही खत्म हो सकती है, व्यापार के क्षेत्र में खूब लाभ होने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. आकस्मिक धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है.