शहर व क्षेत्र के विकास में अच्छी सड़कों का होना जरूरी: ओम प्रकाश यादव

0
350
Good roads are necessary for the development of the area

मंत्री ने बस स्टेंड से गौशाला रोड तक सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

आज समाज डिजिटल,नारनौल:
प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मुख्य मार्ग बस स्टैंड से गौशाला रोड तक लगभग 24 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि नारनौल शहर का विकास चंडीगढ़ की तर्ज पर करवाया जाएगा। किसी भी शहर व क्षेत्र के विकास में अच्छी सड़कों का होना बहुत जरूरी है इसलिए शहर में युद्ध स्तर पर सड़क निर्माण कार्य चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा के सत्ता संभालने के बाद नारनौल शहर को तीन-तीन राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा गया है साथ ही एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे वाली सड़कों को भी नवीनीकरण व नई बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नारनौल विधानसभा क्षेत्र के साथ लगते पड़ोसी प्रदेश राजस्थान को जोडऩे के लिए भी अनेक को सड़क मार्गों का नवीनीकरण व नया बनाया गया है ताकि एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में आने जाने के लिए लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता अंकित शर्मा, मनोज जांगडा, सत्यवान यादव बोचडिया, डा.नरेन्द्र भारद्वाज, सुमेर चेयरमैन सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन