DA Update: आ गई खुशखबरी! सितंबर के तीसरे सप्ताह में DA बढ़ाया जा सकता है, सरकार करेगी ये घोषणा

0
247
आ गई खुशखबरी! सितंबर के तीसरे सप्ताह में DA बढ़ाया जा सकता है, सरकार करेगी ये घोषणा
आ गई खुशखबरी! सितंबर के तीसरे सप्ताह में DA बढ़ाया जा सकता है, सरकार करेगी ये घोषणा

DA Update, नई दिल्ली: नया महीना शुरू हो चुका है और सितंबर का ये महीना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी वाला साबित होगा. दरअसल, यूपीएस के बाद केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. सितंबर के तीसरे सप्ताह में DA बढ़ाया जा सकता है बता दे कि इसमें तीन से चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है.

3 से 4 प्रतिशत की हो सकती है बढ़ोतरी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 3% तक बढ़ोतरी की पुष्टि हो चुकी है लेकिन यह भी अनुमान है कि यह बढ़ोतरी 4 प्रतिशत तक हो सकती है. बता दें कि इससे पहले मार्च 2024 में भी सरकार द्वारा 4% DA में बढ़ोतरी की गई थी और इसे बेसिक पे का 50% कर दिया गया था. वहीं दूसरी तरफ पेंशनर को मिलने वाला महंगाई राहत DR में भी 4% का इजाफा किया गया था. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को DA जबकि पेंशनर्स DR दी जाती है. इनमें साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ोतरी की जाती है.

नहीं मिलेगा DA का बकाया

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले संसद के मानसून सत्र में एक सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया था कि कोरोना महामारी के दौरान रोके गए 18 महीने के DA और DR एरियर को जारी नहीं किया जाएगा. विशेषज्ञों की माने तो अगर DA 50% अधिक हो जाता है तो इस बेसिक पे में मर्ज नहीं किया जाता है. हालांकि, बाकी भत्ते हाउस रेंट अलाउंस आदि बढ़ाए गए हैं. दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर मांग की गई है, लेकिन सरकार के पास इसका ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.