FARIDABAD NEWS : अच्छी खबर : राजकीय विद्यालयों के छात्रों के लिए शुरू हुई निशुल्क बस

0
177

​FARIDABAD NEWS (AAJ SAMMAJ) : राजकीय विद्यालय में दूर दराज से आने वाले छात्रों को अब पैदल नहीं चलना पड़ेगा । इसके लिए प्रदेश सरकार ने निशुल्क परिवहन सुविधा शुरू की है। बृहस्पतिवार को इसका शुभारंभ पीएम राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय फतेहपुर तगा से किया गया।

राजकीय विद्यालय में दूर दराज से पढऩे आने वाले छात्रों को आने जाने में का भी परेशानी हो रही है । ग्रामीण क्षेत्र में इसका अधिक प्रभाव पढ़ रहा है। छात्र कई किलोमीटर पैदल चलकर विद्यालय पहुंच रहे हैं। छात्रों की परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दूर दराज से आने वाले छात्रों को आने जाने के लिए रोडवेज की निशुल्क परिवहन सुविधा शुरू की है।

फतेहपुर तगा विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चौधरी ने बताया परिवहन सेवा का शुभारंभ विद्यालय के आसपास गांव सिकरौना, फिरोजपुर कलां, टिकरी खेड़ा, धौज, मदलपुर, कुरैशीपुर ,सरूरपुर, नेकपुर, सिरोही, लधियापुर से आने वाले छात्रों के लिए रोडवेज की बस चलाई गई है। बस सुबह छात्रों को इन गांवों से विद्यालय लाएगी और दोपहर बाद छुट्टी होने पर वापस उनके गंतव्य तक छोड़ेगी। गांव फतेहपुर तगा से राजकीय विद्यालय में पढऩे वाले छात्रों के लिए निशुल्क रोडवेज की परिवहन सेवा शुरू करते हुए प्रधानाचार्य सतीश चौधरी

बाक्स :
निशुल्क परिवहन सुविधा अभी कुछ चुने हुए विद्यालयों के लिए चलाई गई है। फरीदाबाद में बल्लभगढ़ खंड को चुना गया है। जहां पर छात्रों की संख्या के अनुसार विद्यालयों को परिवहन सेवा दी जा रही है। फतेहपुर तगा व भैंसरावली विद्यालय को रोडवेज की बसें लगाई गई है । अन्य विद्यालयों में अभी निजी वाहनों से निशुल्क परिवहन सुविधा दी जा रही है।
-महेंद्र सिंह खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़

: बस का शुभारंभ करते हुए।

  • TAGS
  • No tags found for this post.