IBPS Clerk Recruitment 2024,नई दिल्ली:: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने क्लर्क के छह हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in. पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानें आवेदन की आखरी तारीख
आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 6,128 खाली पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2024 है।IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2024 अगस्त के महीने में आयोजित किया जाएगा जबकि मेन्स अक्टूबर के लिए निर्धारित है।
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। है।
उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई, 1996 से पहले नहीं और 1 जुलाई, 2004 के बाद नहीं होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स एक्जाम, मैंस एक्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।
भाग लेने वाले बैंक
भर्ती के लिए कुल 11 बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक इंडियन, ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक पंजाब और सिंध बैंक भाग ले रहे हैं।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन कर रहे ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।
वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 175 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
जानें कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in. पर जाना होगा।
- इसके बाद अपडेट के तहत, सीआरपी – क्लर्क – XIV पर क्लिक करें।
- अब, आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- अपने आप को पंजीकृत करें और लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।