Haryana News : हरियाणा के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर , 16 सितंबर को लगेगा साइकिल मेला; ऐसे उठा पाएंगे फायदा

0
177
हरियाणा के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर , 16 सितंबर को लगेगा साइकिल मेला; ऐसे उठा पाएंगे फायदा
हरियाणा के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर , 16 सितंबर को लगेगा साइकिल मेला; ऐसे उठा पाएंगे फायदा

Cycle Fair, रेवाड़ी: हरियाणा के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर आई है. विद्यार्थियों को स्कूल आने- जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब वह विद्यार्थी जिनका घर स्कूल से 2 या उससे अधिक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, उन्हें मुफ्त में साइकिल दी जाएंगी.

16 सितम्बर को लगेगा साइकिल मेला

इसके लिए विभाग द्वारा 16 सितंबर को साइकिल मेले का आयोजन किया जाएगा. रेवाड़ी के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में यह मेला लगाया जाएगा. इसमें अलग- अलग कंपनियों के साइकिल डीलरों को आमंत्रित किया गया है. विभाग के अधिकारियों और कंपनी के डीलरों के बीच 6 सितंबर को बैठक होगी, जिसमें विभाग की शर्तों के बारे में डीलरों को अवगत करवाया जाएगा. बता दें कि जो विद्यार्थी छठी कक्षा में पढ़ते हैं तथा अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं उनके लिए यह योजना शुरू की गई है.

अतिरिक्त राशि का भुगतान करेंगे अभिभावक

अगर विद्यार्थी का घर स्कूल से 2 या उससे ज्यादा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तो उसे स्कूल आने- जाने के लिए साइकिल मुहैया कराई जाती है. शिक्षा विभाग द्वारा साइकिलों की राशि भी निर्धारित की गई है.

इस विषय में जानकारी देते हुए कपिल पूनिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 16 सितंबर को आयोजित होने वाले साइकिल मेले में अलग- अलग कंपनियों के डीलर साइकिल प्रदर्शित करेंगे. अगर विद्यार्थी को उससे ज्यादा कीमत की कोई साइकिल पसंद आती है, तो विभाग द्वारा दी जाने वाली से राशि से ज्यादा का भुगतान अभिभावकों को करना होगा.