अच्छी खबर: शिक्षकों के लिए सीएम भगवंत का बड़ा ऐलान Good News For Schools-Colleges

0
352
Bhagwant Action About Private Schools
Bhagwant Action About Private Schools

Good News For Schools-Colleges

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Good News For Schools-Colleges : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सीएम बनने के बाद कोई भी ऐलान करने से नहीं चूक रहे। यहां की जनता को रोजाना उनके किसी न किसी ऐलान का इंतजार रहता है। पंजाब में स्कूल-कॉलेजों के शिक्षकों से कोई दूसरा काम नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के स्कूलों के शिक्षक और कॉलेजों के प्रोफेसर अब सिर्फ स्टूडेंट्स को पढ़ाने पर ध्यान देंगे।

सीएम का यह है ऐलान

Good News For Schools-Colleges
Good News For Schools-Colleges

भगवंत मान ने कहा कि स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों के सभी लंबित मुद्दे को जल्द सुलझाया जाएगा। हमारे युवाओं को क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए अवसर की जरूरत है। अगर इन्हें सुविधा दी जाए तो ये हमारे देश और हमारे समाज के लिए आदर्श नागरिक बन सकते हैं। भगवंत मान ने 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। तब से उन्होंने राज्य के लिए एक के बाद एक ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रहे हैं।

पंजाब यूनिवर्सिटी होगी कर्ज मुक्त

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। उन्होंने गारंटी दी कि पंजाब यूनिवर्सिटी को कर्ज मुक्त कर इसे उसकी पुरानी प्रतिष्ठा को वापस दिलाएंगे। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटें जीत कर सत्ता पर काबिज हुई थी। 16 मार्च को भगवंत मान ने पंजाब सीएम की शपथ ली। इसके बाद लगातार वे एक्शन में हैं। सबसे पहले उन्होंने पंजाब में स्कूलों को दिल्ली के तर्ज पर बनाने का वादा किया। उन्होंने 35 हजार अस्थायी कर्मचारी को परमानेंट करने की भी घोषणा की।

ताबड़तोड़ की जा रही घोषणाएं

Good News For Schools-Colleges
Good News For Schools-Colleges

हाल ही में उन्होंने पंजाब में राशन को घर-घर पहुंचाने का ऐलान भी किया। सीएम भगवंत मान ने इसका ऐलान करते हुए कहा, आजादी के 75 साल बाद भी हमारे लोग कतारों में खड़े हैं। आज हम ये सिस्टम बदलने जा रहे हैं। अब हमारी बुजुर्ग माताओं को राशन के लिए घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। किसी को अपनी दिहाड़ी नहीं छोड़नी पड़ेगी। आज मैंने फैसला लिया है कि आपकी सरकार आपके घर राशन पहुंचाएगी। हालांकि घर-घर राशन योजना दिल्ली में साकार नहीं हो सका है क्योंकि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इसकी अनुमति नहीं दी है।

Good News For Schools-Colleges

READ ALSO : ट्राले से टकराई कार, दंपति की मौत, बेटा घायल Accident In Jhajjar

READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook