Good news for film/music industry in Punjab : फिर शुरू होगी फिल्मों, म्यूजिक वीडियो की शूटिंग

0
321

नई गाइडलाइंस : फिर शुरू होगी फिल्मों, म्यूजिक वीडियो की शूटिंग

फिल्मों, म्यूजिक वीडियो शूटिंग के लिए दिशा-निर्देशों को मुख्यमंत्री की मंजूरी
चंडीगढ़
पंजाब में नई गाइडलाइंस के मुताबिक फिर से फिल्मों और म्यूजिक वीडियों की शूटिंग शुरू होगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह वीरवार को को राज्य में अनलॉक 2.0 के दौरान फिल्मों/म्यूजिक वीडियोज की शूटिंग के लिए विस्तृत दिशा-निर्देशों को मंजूरी दे दी। हिदायतों के अनुसार शूटिंग वाले स्थान पर 50 से अधिक व्यक्ति इकठ्ठा नहीं हो सकेंगे और कोविड एहतियात के सभी प्रोटोकालों का पालन अनिवार्य होगा।
फिल्म और संगीतउद्योग के प्रतिनिधिमंडल ने फिल्मों व गानों के फिल्मांकन के लिए मंजूरी लेने संबंधी मुख्यमंत्री से गत बुधवार को मांग की थी। उसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव विनी महाजन को इस संबंधी स्पष्ट हिदायतें जारी करने के लिए कहा था। कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से आज मंजूरी मिलने के बाद विशेष मुख्य सचिव (गृह) सतीश चंद्रा ने राज्य में फिल्मों/संगीतक वीडियो फिल्मांकन के लिए शर्तों सहित आज्ञा देने संबंधी व्यापक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
शूटिंग के लिए आज्ञा लेने संबंधी डिप्टी कमिशनर को आवेदन पत्र देना होगा, जिसमें शूटिंग स्थान का विवरण, दिनों की संख्या, मंजूरी का समय आदि लिखना होगा। डिप्टी कमिशनर, पुलिस अधिकारियों के साथ सलाह के बाद आज्ञा देंगे और इसकी प्रति आगे जानकारी व अपेक्षित कार्रवाई के लिए पुलिस कमिशनर/एसएसपी को भेजी जाएगी।
हिदायतों के अनुसार शूटिंग के दौरान मौके पर 50 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं होंगे और यह कम-से-कम संभव समय में की जानी होगी। शूटिंग संबंधित व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग और किसी में भी बीमारी का कोई लक्षण न पाए जाने के बाद ही शुरू होगी। शूटिंग स्थान को सैनेटाइज किया जाएगा और साबुन व पानी का पूरा प्रबंध करना होगा। सभी को निरंतर हाथ धोने पड़ेंगे। कैमरे का सामना करने वालों को छोड़ कर बाकी सभी के लिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना लाजमी होगा। भीड़ को रोकने के लिए उपयुक्त संख्या में कनातों आदि की व्यवस्था करनी होगी और निजी सुरक्षा कर्मियों की तरफ से भीड़ को कंट्रोल करना यकीनी बनाना होगा।