Good news for Dushyant Chautala, Dushyant’s father Ajay Chautala, who is in Tihar, gets furlough: दुष्यतं चौटाला के लिए खुशखबरी, तिहाड़ में बंद दुष्यंत के पिता अजय चौटाला को मिला फरलो

0
239

नई दिल्ली। जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला कल उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके पहले आज ही उनके लिए अच्छी खबर आई है उनके पिता अजय चौटाला को तिहाड़ जेल से फरलो मिल गई है। अजय चौटाला को अच्छे आचरण के लिए तिहाड़ जेल से दो सप्ताह के लिए रिहा किया गया है। तिहाड़ जेल के महानिदेशक ने कहा है कि अजय चौटाला को फरलो दिया गया है और वह आज शाम या कल सुबह जेल से बाहर आएंगे। उन्हें दो सप्ताह की छुट्टी दी गई है। गौरतलब है कि अजय चौटाला और उनके पिता ओम प्रकाश चौटाला दोनों शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में जेल में बंद हैं।