Good news – 44 oxygen plants will be installed in Delhi, 18 tankers will import from Bangkok: अच्छी खबर- दिल्ली मेंजल्द लगेंगे 44 आक्सीजन प्लांट, बैंकॉक से आयात करेंगे 18 टैंकर

0
388

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के इस काल में उम्मीद की एक किरण दिखी है। जल्द ही दिल्ली में आक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। हालांकि उसकेभी पहले दिल्ली सरकार ने आम जनता की राहत के लिए एक और कदम उठाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि सरकार बैंकॉक से 18 टैंकर आक्सीजन आयात करेगी। इसकी प्रक्रिया शरु कर दी गई है और कल से टैंकर आना भी शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारीदी कि उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है। वायुसेना के विमान ट्रैंकर लाने के लिए मांगे है जिसके लिए केंद्र सरकार का सकारात्मक रवैया रहा है। बातचीत चल रही है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि फ्रांस से हम आॅक्सीजन के 21 प्लांट आयात कर रहे हैं, ये रेडी टू यूज प्लांट हैं। इनको अलग-अलग अस्पतालों में लगा देंगे, इससे हमें उन अस्पतालों में आॅक्सीजन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक महीने के अंदर 44 आॅक्सीजन प्लांट लगाने जा रहे हैं। इनमेंसे आठ प्लांट केंद्र सरकार लगा रही है। जो 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे। 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगा रही है इसमें से 21 प्लांट फ्रांस से आ रहे हैं, बाकी 15 प्लांट हमारे देश के हैं।