Good Morning Wishes For Girlfriend: इन प्यार भरे मैसेज, कोट्स और शायरी के साथ अपनी महबूबा को गुड मॉर्निंग कहकर उनके दिन को खास बना दें।
“गुलाब की खुशबू, हवा का झोंका, तुम्हारी यादों में खोया हुआ हूँ मैं थोड़ा। गुड मॉर्निंग मेरी महबूबा, तुम्हारा दिन प्यार से भरा हो।”
“सूरज की किरणें, पंछियों का कलरव, तुम्हारे प्यार में डूबा हुआ हूँ मैं सवेर-सवेर। गुड मॉर्निंग मेरी जान, तुम्हारा दिन खुशियों से जगमगाए।”
“चाँद की चांदनी, सितारों की रोशनी, तुम्हारे ख्यालों में खोया हूँ मैं सारी रात-दिन। गुड मॉर्निंग मेरी प्यारी, तुम्हारा दिन सफलता से भरा हो।”
“फूलों की खुशबू, हवा का झोंका, तुम्हारे प्यार में डूबा हुआ हूँ मैं थोड़ा। गुड मॉर्निंग मेरी महबूबा, तुम्हारा दिन प्यार से भरा हो।”
“सूरज की किरणें, पंछियों का कलरव, तुम्हारे प्यार में डूबा हुआ हूँ मैं सवेर-सवेर। गुड मॉर्निंग मेरी जान, तुम्हारा दिन खुशियों से जगमगाए।”
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
यह वीनर्स नकली दांतों से 300 गुना बेहतर है! और कीमत बहुत सस्ती है
और जानें
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी जरूरत सी लगती है…
-Good Morning!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे…
-Good Morning!
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीकत तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं…
-Good Morning!
ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत
सब फरेब के आईनें हैं…
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल जिंदगी के मायने हैं…
-Good Morning!
ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊंगा,
जब तुम खुद कहोगी,
मुझे दुनिया की परवाह नहीं,
मैं बस तुम्हारी होना चाहती हूं,
मैं बस तुम्हारी हूं…
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…