- अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति में नए आयाम स्थापित किए : राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार
Aaj Samaj (आज समाज), Good Governance Day News, पानीपत : करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया ने कहा है कि 2047 तक भारत विश्व का सबसे ताकतवर देश बने, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह सोच है। इसी सोच के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई। विकसित होने का मतलब केवल आर्थिक उन्नति नहीं बल्कि हर किसी को हक मिले तो माना जाएगा कि देश विकसित हुआ है। यह बात उन्होंने सुशासन दिवस के अवसर पर जिला सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कही।
अधिकारियों और कर्मचारियों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहती है वे योजनाओं का लाभ किसे दे रहे हैं और किसे नही दे रहे हैं, दोनों तरह की जिम्मेदारी उन्हीं की है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम लोगों की सेवा के लिए संवेदनशील हों। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि आज हम सुशासन दिवस के अवसर पर यहां एकत्रित हैं। ऐसे में हम सभी प्रण लें कि हम लोगों की सेवा करें। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाता है। वे ऐसे निडर और देशभक्त प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने विश्व की किसी भी शक्ति का दबाव ना मानते हुए पोखरण में प्रमाणु परिक्षण कर भारत की समप्रभुता और गौरव को बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने दिखा दिया कि भारत किसी के दबाव में नहीं रहेगा।
अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते भारत ने कारगिल युद्ध में विजय पाई
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति में नए आयाम स्थापित किए। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर ईमानदारी से स्वच्छ प्रशासन देना इस सोच को साकार करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल प्रदेश में समान रूप से विकास करवा रहे हैं। भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए ई-टैण्डरिंग की व्यवस्था को लागू किया गया है। इससे पहले मनमाने तरीके से लोगों को टैण्डर दिए जाते थे। अब ऐसा करना सम्भव नही है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते भारत ने कारगिल युद्ध में विजय पाई। इतना ही नहीं वाजपेयी जी ने सैनिकों के सम्मान के लिए उनके पार्थिव शरीर को अंत्येष्ठि के लिए सैनिकों के घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का बड़ा कार्य किया।
सरकारी कर्मचारी अधिकारी पब्लिक सर्वेंट
सुशासन दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि हम सब सरकारी कर्मचारी अधिकारी पब्लिक सर्वेंट हैं। लोगों का भला करें, ईमानदारी और संयम से काम करें। सरकार की नीतियों का लोगों तक पंहुचाने और पात्र लोगों को लाभ पंहुचाने का हमारा दायित्व है। इस दायित्व का निर्वहन ईमानदारी और सेवाभाव से करें। इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, जिला परिषद चेयरमैन ज्योति शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट, जजपा नेता सुरेश काला, एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम पानीपत मनदीप सिंह, सीटीएम राजेश सोनी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।