करनाल

Good Governance Day : सुशासन दिवस पर कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर वजीर सिंह को मुख्यमंत्री ने किया गया सम्मानित

Aaj Samaj (आज समाज),Good Governance Day, करनाल, इशिका ठाकुर

मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर आज विभिन्न विभागों से उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियो व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिसमे जिला करनाल से कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ वज़ीर सिंह को फसल अवशेष प्रबंधन कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन में सम्मानित किया गया। क्योंकि उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन के लिए बेहतरीन काम किया है।

मुख्यमंत्री के द्वारा जिला कृषि उप निदेशक के द्वारा धान फ़सल अवशेष मे आग के मामलों में कमी देखते हुए सम्मानित किया गया है। उसकी यह भी एक कड़े परिश्रम का परिणाम है की जिला करनाल इस बार खरीफ 2023 में जिले के उपायुक्त अनीश यादव व डॉ वज़ीर सिंह के मार्गदर्शन में 59% सक्रिय आगजनी की घटना को कम क़र पाए ! वर्ष 2021 में जिले में 951सक्रिय आगजनी की घटना दर्ज की गई थी जिनको विभाग व जिला प्रशासन के अथक प्रयासों से वर्ष 2022 में 301 तक सक्रिय आगजनी को कम किया गया

करनाल जिले मे इस वर्ष सक्रिय आगजनी की घटना केवल 126 ही दर्ज हो पाई जिसमे से केवल 91 ही सही पाई गई । यह इसलिए संभव हो पाया है की जिले का नेतृत्व उचित तरीके से किया गया और फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम को पूर्ण रूप से लागू करवाया गया जिसमे चाहे किसानो को कृषि यंत्र अनुदान पर देने की बात हो तकनीकी ज्ञान देने की बात हो या अच्छा फसल प्रबंधन करने पर @1000/ प्रति एकड़ देने का विषय हो सभी स्कीमों को गाँव स्तर पर लागू करवाया गया है जिससे जिला करनाल के किसानो को लाभ हुआ है व किसानो ने विभाग व प्रशासन के निर्देशों का पालन किया है जिसका नतीजा यह हुआ की आज जिले में बहुत बढ़ी संख्या उन किसानो की है जो फसल अवशेषों को IOCL, शराब फैक्ट्री या अन्य किसी उधोगिक उपयोग हेतु बेल बनाकर बेच रहे है और लाभ कमा रहे है

इस वर्ष 2022-23 में CSR कार्यक्र्म के तहत 15 सेट (जिसमे एक सेट में एक ट्रेक्टर, बड़ी ट्रॉली, कटर,हे रैक, स्ट्रॉ बेलर)फसल प्रबंधन कृषि यंत्र किसानो व अन्य फर्म को टेंडर प्रक्रिया के तहत दिए गए थे इन सभी किसानो /फर्म द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है लक्ष्य के अनुरूप IOCL पानीपत को 2G एथेनॉल फैक्ट्री को स्ट्रॉ बेल सप्लाई की है साथ ही अन्य डिमांड को भी पूरा किया गया है

जिला करनाल में ex situ /in situ @1000 /प्रति एकड़ की स्कीम में विभाग द्वारा अच्छा कार्य किया गया है वर्ष 2022-23 में इस स्कीम में कुल 10400 किसानो को 111686 एकड़ के अवशेष प्रबंधन करने पर Rs 1115. 85 लाख रुपए जारी किये जा चुके है यही वर्ष 2023-24 में इस स्कीम में कुल 20045 किसानो द्वारा 182000 एकड़ के लिए अप्लाई किया गया है जिनको लगभग 18 करोड़ की राशि भौतिक सत्यवान के बाद जारी क़र दी जाएगी।

इस वर्ष फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत कुल 832 किसानो को कृषि 40-50%अनुदान पर दिए गए थे जिनकी अनुदान राशि कुल 1043. 28 लाख इनके खातों में डाली जा चुकी है इस वर्ष कुल 1336 किसानो के आवेदन स्वीकार किये गए है जिनका भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया जारी है व जल्द ही उनके खातों में सरकार द्वारा निर्धारित राशि डाल दी जाएगी। और कृषि विभाग की आगे भी कोशिश रहेगी कि इन मामलों को आने वाले समय में और भी कम और किसान 100% अपने फसल अवशेष का प्रबंधन करें।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 26 Dec 2023 : आज आपको किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, पढ़ें अपना राशिफल

Shalu Rajput

Recent Posts

Chandigarh News : पंजाब के राज्यपाल ने प्रमुख खेल पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात।

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…

6 hours ago

Chandigarh News : श्री हनुमंत धाम में अयोध्या में भगवान राम की वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में तीन दिवसीय समारोह शुरू

(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…

6 hours ago

Chandigarh News : स्वस्तिक विहार में बारिश के पानी की निकासी का पाइप डालने का काम शुरू

कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…

6 hours ago

Chandigarh News : शिवसेना हिंद की विशेष बैठक का आयोजन ढकोली में किया गया

बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…

6 hours ago

Rewari News : सडक़ हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन जरुरी

टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…

6 hours ago