Aaj Samaj (आज समाज), Good Governance Day, पानीपत : सुशासन दिवस के अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल, सामान्य अस्पताल से डॉ. पवन कुमार, गर्वमेंट सी. सैकेण्डी स्कूल सिठाना की प्रधानाचार्य मिनाक्षी शर्मा, एसडीएओ देवेन्द्र सिंह, इसराना से पटवारी विकास लोचब, पटवारी जोगिन्द्र, स्टैनो अमृतपाल, पटवारी संजीव कुमार, क्रिड से मोनिका, जुनियर इंजनियर अजय छौक्कर, क्लर्क नरेन्द्र भोरिया, जुनियर प्रोग्रामर  कमल कुमारी, पटवारी सत्यनारायण, एसडीई हरविन्द्र शर्मा, एसआई रणबीर सिंह, एएसआई जोगिन्द्र सिंह, एएसआई बलेन्द्र सिंह, जुनियर प्रोग्रामर  सौरभ, लाईनमैन जगबीर सिंह, यूडीसी संदीप, क्लर्क रोमित, क्लर्क सोनू, क्लर्क दीपक, स्टैनो संदीप कुण्डु व ऊषा रानी को सम्मानित किया गया।