Good Governance Day : महान स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित

0
201
आंगनवाड़ी वर्कर व सीडीपीओ को मोबाइल वितरित करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव।
आंगनवाड़ी वर्कर व सीडीपीओ को मोबाइल वितरित करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव।
  • आमजन को समयबद्ध सेवाएं देना ही सुशासन : ओम प्रकाश यादव
  •  परिवार पहचान पत्र के जरिए सुशासन के लक्ष्य की ओर बढ़ रही सरकार : ओम प्रकाश यादव
  •  आंगनवाड़ी वर्कर व सीडीपीओ को मोबाइल वितरित
  •  दो अधिकारियों को हरियाणा सुशासन पुरस्कार-2023 के जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया

Aaj Samaj (आज समाज), Good Governance Day , नीरज कौशिक, नारनौल :

जिला महेंद्रगढ़ में महान स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशवासियों को संबोधित किया। वहीं जिला स्तर पर लघु सचिवालय नारनौल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।

इस अवसर पर दो अधिकारियों को हरियाणा सुशासन पुरस्कार-2023 के जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं 11 आंगनवाड़ी वर्कर व सीडीपीओ को मोबाइल वितरित किए गए। जिला में 159 आंगनवाड़ी वर्कर को व सीडीपीओ को पोषण अभियान के तहत मोबाइल दिए जाएंगे, जिसकी आज शुरुआत की गई। इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) भी मौजूद थी।

सुशासन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि आमजन को समयबद्ध सेवाएं देना ही सुशासन है। सुशासन से लोगों के समय व साधन की बचत होती है। सरकार  पिछले 9 वर्षों में अंत्योदय की भावना के साथ कार्य करते हुए अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार परिवार पहचान पत्र के जरिए योजनाएं लागू करके सुशासन के इसी लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है। परिवार पहचान पत्र को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।

श्री यादव ने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे इसी प्रकार साल भर सुशासन के रास्ते पर चलते हुए लोगों को समयबद्ध सेवाएं देने का कार्य करें। उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय का जिक्र करते हुए कहा कि वे महान व्यक्तित्व के धनी थे। उनका पूरा जीवन जन सेवा में व्यतीत हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वाजपेई के सपनों को साकार करने के लिए वर्ष 2014 से सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी महान विभूतियां द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए जन सेवा में जुटे हैं।

इस अवसर पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस), जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव, जेजेपी के जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा व सिकंदर गहली के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक तथा अधिकारी भी मौजूद थे।

बीडीपीओ प्रमोद कुमार को सुशासन पुरस्कार-2023 का जिला स्तर पर मिला प्रथम पुरस्कार

नारनौल। सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने नांगल चौधरी के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार को आज लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में सुशासन पुरस्कार-2023 से सम्मानित किया।

बीडीपीओ प्रमोद कुमार को यह पुरस्कार आर्थिक, आधारभूत संरचना व सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है। श्री कुमार ने जिला स्तरीय सुशासन पुरस्कार 2023 के तहत प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सरकार की ओर से उन्हें एक ट्राफी, प्रशस्ति पत्र और 31 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने वर्ष 2023 में उपायुक्त महेंद्रगढ़ मोनिका गुप्ता आईएएस के नेतृत्व में हजारों पौधों का रोपण करके जलवायु परिवर्तन जैसी एक वैश्विक चुनौती से लड़ने के लिए सराहनीय कार्य किया था। ओडीएफ फ्री और ओडीएफ प्लस में भी सक्रिय भागीदारी और मुख्यमंत्री के सुशाशन की पहल “जन संवाद” में उत्कृष्ट कार्यों और प्रशासनिक कार्यों में निष्ठापूर्वक योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप कुमार को सुशासन पुरस्कार-2023 का जिला स्तर पर मिला दूसरा पुरस्कार

नारनौल। वर्ष 2023 में प्रतिरक्षण, निरोगी हरियाणा, मातृ स्वास्थ्य तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा और प्रशासनिक कार्यों में निष्ठापूर्वक योगदान के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप कुमार को आज लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने सुशासन पुरस्कार-2023 से सम्मानित किया।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप कुमार को जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सुशासन दिवस पर संदीप कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला महेंद्रगढ़ में सुशासन  के लिए उनके किए गए प्रयासों और महत्वपूर्ण योगदान के लिए सरकार की ओर से एक ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और 21 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें  : Christmas Day : श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में क्रिसमस डे अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन