आज समाज, नई दिल्ली: Good Bad Ugly Box Office Day 6: अजित कुमार की एक्शन-कॉमेडी ‘Good Bad Ugly’ अब छठे दिन की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। इसकी बड़ी वजह है लीजेंड्री संगीतकार इलैयाराजा की तरफ से भेजा गया लीगल नोटिस।
5 करोड़ का लीगल नोटिस
फिल्म को तब तगड़ा झटका लगा जब म्यूज़िक इंडस्ट्री के दिग्गज इलैयाराजा ने मेकर्स को 5 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा। उनका कहना है कि फिल्म में उनके पुराने हिट गाने—
‘उथा रुबयुम थारेन’ (नट्टुपुरा पट्टु)
‘इलामई इधो इधो’ (शकलाका वलवन)
‘मंजा कुरुवि’ (विक्रम)
बिना अनुमति के शामिल किए गए हैं।
ग्लोबली 200 करोड़ का आंकड़ा पार
फिल्म ने भारत में पहले ही दिन 29.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी, और शुरुआती पांच दिनों में ग्लोबली 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। लेकिन मंगलवार को यानी छठे दिन की कमाई गिरकर सिर्फ 6.50 करोड़ रह गई। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये गिरावट अचानक नहीं, बल्कि फिल्म पर आए विवाद का असर है।
Good Bad Ugly एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसमें अजित कुमार एक गैंगस्टर-डॉन के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को अधिक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है, और इसमें तृषा कृष्णन फीमेल लीड में हैं। इनके अलावा सुनील, अर्जुन दास, प्रिया प्रकाश वारियर और प्रसन्ना जैसे सितारे फिल्म का हिस्सा हैं। म्यूज़िक दिया है जीवी प्रकाश कुमार ने।
फिल्म 270-300 करोड़ के भारी बजट में तैयार
फिल्म को लगभग 270-300 करोड़ के भारी बजट में तैयार किया गया है, और इसका प्रोडक्शन किया है माइथ्री मूवी मेकर्स ने। हालांकि अभी फिल्म के पास वीकेंड की उम्मीदें बाकी हैं, लेकिन लीगल पचड़े ने गेम थोड़ा मुश्किल जरूर कर दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजित कुमार की स्टारपावर इस विवाद से उबरकर फिल्म को दोबारा ट्रैक पर ला पाएगी या नहीं।