Golden Temple के पास फिर 4 बम रखे होने की सूचना के बाद हड़कंप

0
254
 Golden Temple
स्वर्ण मंदिर के पास के पास 4 बम रखे होने की सूचना के बाद हड़कंप।

Aaj Samaj (आज समाज), Golden Temple, चंडीगढ़: अमृतसर में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब यानि स्वर्ण मंदिर के पास फिर बम रखे होने की सूचना के बाद दोबारा इलाके में दहशत का माहौल है। कल आधी रात करीब डेढ़ बजे पता चला। पुलिस कंट्रोल रूम को किसी ने श्री हरमंदिर साहिब के पास एक नहीं बल्कि चार बम छिपाकर रखे होने की सूचना दी। इसके बाद पूरे पंजाब में अलर्ट कर दिया गया।

  • सूचना देने वाले का मोबाइल नंबर ट्रेस करने में जुटी पुलिस
  • बम लगाने वालों के पंजाब में छिपे होने की आशंका

सुबह तक चली जांच, कुछ नहीं मिला

पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, दस बम निरोधक दस्ते श्री हरमंदिर के आसपास जांच करने पहुंचे। आज अलसुबह चार बजे तक पुलिस ने श्री हरमंदिर साबिह का हर कोना जांचा, लेकिन बम कहीं नहीं मिले। पुलिस की साइबर टीम पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देने वाले के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है।

जानिए पीआरआर को फोन करने वाले ने क्या बोला

पुलिस कंट्रोल रूम में बम रखने होने की सूचना देने वाले ने फोन पर कहा कि अगर हिम्मत है तो वह धमाकों को रोक ले। इसके बाद फोन काट दिया गया। कंट्रोल रूम ने मोबाइल पर कई फोन किए, पर उसने उठाया नहीं। इसके बाद कंट्रोल रूम इंचार्ज ने पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह को यह जानकारी दी। कुछ ही देर में पुलिस लाइन से दस बम निरोधक दस्ते श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे। पुलिस को संदेह है कि यहां बम लगाने वाले पंजाब में छिपे हो सकते हैं।

एक निहंग व उसके बच्चों को हिरासत में लिया

सुबह पांच बजे पता चला कि कॉल करने का आरोपी श्री हरमंदिर साहिब के पास स्थित बांसा वाला बाजार का रहने वाला निहंग है और उसने चोरी के मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम में बम रखे होने की जानकारी दी। उसके बच्चे भी शरारत में शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने सुबह पांच बजे एक निहंग और उसके बच्चों को उनके घर से हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident Update: हादसे के बाद चीख पुकार, चौतरफा लाशें व शवों के टुकड़े

यह भी पढ़ें :  Odisha Train Accident Impact: मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन रद, पीएम मोदी ने दिखानी थी हरी झंडी

यह भी पढ़ें : Ruchira Kamboj: यूएनएससी की मौजूदा संरचना आज की बहु-ध्रुवीय और आपस में जुड़ी दुनिया की हकीकतों से परे

Connect With Us: Twitter Facebook