Golden Temple के पास पांचवें दिन तीसरा धमाका, 2 संदिग्ध हिरासत में लिए

0
310
Golden Temple
स्वर्ण मंदिर के पास पांचवें दिन तीसरा धमाका, 2 संदिग्ध हिरासत में लिए

Aaj Samaj (आज समाज), Golden Temple, अमृतसर: सचखंड श्री हरमंदिर साहिब यानी स्वर्ण मंदिर के पास तीसरा धमाका हो गया है। घटना कल मध्यरात्रि की है। इससे पहले पिछले शनिवार रात और फिर सोमवार को करीब 30 घंटे के अंतराल में दो ब्लास्ट हुए थे और इनकी जांच अभी जारी थी कि तीसरा ब्लास्ट हो गया है। यह धमाका लंगर हाल के पास हुआ है और ब्लास्ट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज तीन सौ मीटर दूर तक सुनी गई। पुलिस ने ब्लास्ट की पुष्टि की है। घटनास्थल से पुलिस को एक पत्र भी मिला है। इसके बार में कुछ फिलहाल बताया नहीं गया है।

  • गुरदासपुर से हैं पकड़े गए लड़का व लड़की
  • मौके से मिली चिट्ठी, अभी कुछ बताया नहीं
  • पुलिस धमाकों को सीरियस नहीं ले रही :SGPC

युवक-युवती से हिरासत में पूछताछ जारी

रिपोर्ट्स के अनुसार इस सिलसिले में दो संदिग्धों (एक युवक व एक युवती) को हिरासत में लिया गया है। ये दोनों सराय के 225 नंबर कमरे में रुके थे। इनके पास से एक संदिग्ध बैग भी बरामद किया गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि पुलिस धमाकों को गंभीरता से नहीं ले रही है।

बुधवार-वीरवार की मध्यरात्रि करीब 12.40 बजे की घटना

तीसरा ब्लास्ट पहले हुए दो धमाकों वाली जगह से बिल्कुल विपरीत दिशा में करीब 800 मीटर की दूरी पर हुआ है। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने कहा, हम जांच कर रहे हैं। उनके मुताबिक बुधवार और वीरवार की मध्यरात्रि करीब 12.40 बजे यह धमाका हुआ। पहले स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में दोनों धमाके हुए थे। इनमें कम डेंसिटी वाले क्रूड बम का इस्तेमाल किया गया था। इन धमाकों में पांच से छह श्रद्धालु जख्मी भी हुए थे। वहीं सारागढ़ी पार्किंग में खिड़कियों के शीशे टूट गए थे।

इलाका सील, अवशेष जुटाए जा रहे

सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। धमाके वाली जगह से अवशेष जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास चारों तरफ से इलाके को सील कर दिया है। अभी तक पुलिस का यही कहना है कि यह एक और धमाका हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Imran Khan Case: पीटीआई अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में थमी नहीं हिंसा, इस्लामाद में रेड अलर्ट, पंजाब में सेना तैनात

यह भी पढ़ें : IMD Alert: ‘मोचा’ 11 मई से होगा एक्टिव, 12 को हो सकता है यह ज्यादा खतरनाक

यह भी पढ़ें : 10 May Weather Update: ओडिशा सहित 10 राज्यों में बारिश व 17 राज्यों में बढ़ेगा तापमान

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.