Aaj Samaj (आज समाज), Golden Temple, अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास शनिवार देर रात जोरदार धमाका हुआ। हेरिटेज स्ट्रीट में सारागढ़ी सराएं के सामने व पार्किंग के बिल्कुल बाहर करीब 12 बजे हुए इस धमाके के कारण सारागढ़ी पार्किंग में खिड़कियों पर लगा कांच चारों तरफ फैल गया। उस समय लोग हेरिटेज स्ट्रीट पर घूम रहे थे।
खिड़कियों के शीशे टूटे, कुछ लोग घायल
खिड़कियों का कांच पांच से छह श्रद्धालुओं को लगा, जिससे वे घायल हो गए। पास में आटो से दूसरे राज्य की करीब 6 टूरिस्ट लड़कियां आई थी, उन पर कांच गिरा। साथ ही पास के बैंच पर एक युवक सो रहा था, उसकी टांग में भी कांच का बड़ा टुकड़ा लगा और वह घायल हो गया। एक अन्य शख्स के भी बाजू पर मामूली चोट आई। सूचना पर कुछ ही मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। लोग धमाके को आतंकी हमले से मिलाकर देखने लगे, लेकिन कुछ समय बाद ही जांच में पुलिस ने साफ कर दिया कि यह कोई हमला नहीं है, एक हादसा है। लोगों को संयम बनाए रखने की अपील की गई।
खिड़की के पास पाउडर नुमा पदार्थ फैला
कुछ चश्मदीदों का कहना है कि जब धमाका हुआ, उस दौरान आसपास पोटेशियम की दुर्गंध फैल गई थी। तकरीबन 10 से 15 मिनट तक दुर्गंध रही। खिड़की के पास पाउडर नुमा पदार्थ भी फैला था। हालांकि पुलिस इसे लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। सेंट्रल एसीपी सुरिंदर सिंह ने कहा कि यह आतंकी हमला नहीं है, लेकिन कारण का अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
जांच में जुटीं फोरेंसिक विभाग की टीमें
फोरेंसिक विभाग की टीमें सैंपल लेकर जांच करेंगी। उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि पार्किंग का कांच कैसे टूटा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमाका होता तो बिल्डिंग को नुकसान होता, केवल कांच ना टूटता। धमाके के निशान मिलते, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बाहर मौसम ठंडा और पार्किंग के अंदर उमस होने से शीशा पटक भी सकता है।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Militancy: पुलवामा में 6 किलो आईईडी बरामद, एक मददगार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Wrestlers WFI Update: पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पर खाप महापंचायत, देशभर से पहुंच रही खापें