Aaj Samaj (आज समाज), Golden Temple Blast, चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास पांच दिन में हुए तीसरे धमाके के मामले में पंजाब पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी अमृतसर को दहलाने की तैयारी में थे। स्वर्ण मंदिर के पास कल देर रात श्री गुरु रामदास सराय के पीछे धमाका हुआ था। इससे पहले बीते सप्ताह शनिवार देर रात और उसके करीब 30 घंटे बाद सोमवार सुबह स्वर्ण मंदिर स्थित हैरिटेज स्ट्रीट के पास सारागढ़ी सरां के बगल में दो धमाके हुए थे।
- प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने स्वीकार किया अपराध
आरोपियों के पास कई बम, धमाके के बाद सराय में सो गए
खुफिया सूत्रों के अनुसार तीसरे धमाके के बाद जो पांच आरोपी दबोचे गए हैं उनके पास कई बम थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आजाद वीर सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव वडाला कला बाबा बकाला, अमरीक सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी गुरदासपुर, साहब सिंह निवासी गेट हकीमा अनगढ़, धर्मेंद्र और हरजीत निवासी 88 फुट रोड के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
आजाद वीर सिंह ने देर रात करीब 12 बजे श्री गुरु रामदास सराय के बाथरूम में जाकर उसके पीछे की तरफ पार्क में बम ब्लास्ट कर दिया। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने माना कि पहले हुए दो ब्लास्ट भी उन्होंने ही किए थे। पहले विस्फोट में पार्किंग स्थल पर एक कंटेनर में पॉलीथिन लिफाफे में बम रखा गया था। दूसरे धमाके के लिए सुबह 4 बजे पार्किंग स्थल पर ही दूसरा बम रखा और वहां से निकल गए। एक व्यक्ति ने लटकते धागे को खींचा तो ब्लास्ट हो गया।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मिलकर पटाखे बनाने का मैटेरियल खरीदा और उसमें पत्थर डालकर ट्रायल लिया। इसमें कामयाब होने पर उन्होंने पटाखा बनाने वाले लोगों से पोटाश सल्फर इत्यादि मैटेरियल पांच हजार रुपये में खरीदा और बम तैयार करने शुरू कर दिए।
सराय की सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो आरोपी
आरोपियों की पहली तस्वीर भी सामने आ गई हैं और सराय की सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी दिखे हैं। धमाके के बाद युवक सराय में आकर सो गया था। इसके बाद एसजीपीसी के कर्मचारियों ने दोनों को पकड़ा। मौके पर मौजूद सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मैनेजर विकरमजीत सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर स्वर्ण मंदिर के पास श्री गुरु रामदास सराय के पिछली तरफ गलियारे में जोरदार धमाका हुआ था। आवाज 300 मीटर दूरी तक सुनाई दी। हालांकि इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ है।
सराय के कमरा नंबर 225 से पकड़े युवक-युवती के पास थे बम
सराय में रुके स्वर्णपाल सिंह के अनुसार रात को उसने विस्फोट की आवाज सुनी और जब वह उठा और देखा तो बाहर बहुत शोर हो रहा था। सुबह पुलिस ने सराय के कमरा नंबर 225 से एक लड़के और एक लड़की को हिरासत में लिया, जिनके पास बम थे। युवक गुरदासपुर का रहने वाला है और यही व्यक्ति धमाके को अंजाम देने के बाद वह सराय में आकर सो गया।
धमाके पुलिस की नाकामी : एसजीपीसी के प्रधान
पहले हुए दोनों धमाकों के सिलसिले में जहां पंजाब पुलिस फोरेंसिक विभाग सैंपल लेकर जांच कर रही हैं, वहीं एनआईए और एनएसजी ने घटनास्थल का दौरा कर धमाके का सीन रिक्रिएट कर वहां से मिट्टी और पत्तों के सैंपल जुटाने के बाद उन्हें जांच के लिए भेजा है। पुलिस और एजेंसियों को रिपोर्ट की इंतजार है। एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर धामी ने धमाकों की निंदा करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। धामी ने कहा कि यह पंजाब सरकार की नाकामी है।
यह भी पढ़ें : Miss India 2023: राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने जीता मिस इंडिया-2023 का खिताब
यह भी पढ़ें : परिणीति संग डिनर के सवाल पर देखने लायक था आप सांसद राघव चड्ढा का रिएक्शन
यह भी पढ़ें : Mouni Roy Viral Video: एक्ट्रेस मौनी राय और दिशा पाटनी के बोल्ड अंदाज ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल