Golden Jubilee Anniversary, करनाल,24 नवम्बर, इशिका ठाकुर:
- करनाल पहुँचे हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, जींद यौन उत्पीड़न मामले की जांच में जो भी सच सामने आएगा उस पर सख्त कारवाई करेगे।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर वीरवार को करनाल में विद्या भारती हरियाणा के स्वर्ण जयंती तथा वार्षिककोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मीडिया से बातचीत में कहा सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति पर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है ताकि शिक्षा नीति को हरियाणा में और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने जींद में छात्राओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले को लेकर कहा पूरा मामला उनके संज्ञान में है इस पर जांच चल रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था , जोकि अभी जेल में है और जांच में जो भी सच सामने आएगा उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने शराब कांड पर कहा कि इस पर एसआईटी गठित की हुई है जिसमे पुलिस ने अधिकांश लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी जांच चल रही है। इस पूरे मामले को लेकर सरकार पूरी तरह शर्त है तथा अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अपने स्वार्थ में इतने अंधे हो जाते हैं कि उन्हें स्वार्थ के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है ऐसे घिनौना कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
वही उन्होंने किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के तरफ से कुरुक्षेत्र में रैली की घोषणा किए जाने को लेकर कहा कि को बहुत अच्छी बात है राजनीति में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है कोई भी संगठन का क्यो ना हो लोग बाद में उन्हें चुनते हैं और जो वो कहते वो पूरा करेंगे चाहे बीजेपी हो कांग्रेस या किसान यूनियन । वही शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार 20 हजार टीचर जल्दी ही भर्ती करने जा रही है प्रदेश में। टीचरों की कमी है जिनकी कमी जल्द ही दूर होगी । वही राहुल गाँधी द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर शिक्षा मंत्री ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि उन्हें शब्दो का चयन अच्छे से करते हुए मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए, किसी भी मर्यादित भाषा से बाहर होकर बयान बाजी करना गलत है।
4 हजार प्ले-वे स्कूल खोलने का लक्ष्य
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार गांवों में भी प्ले-वे स्कूल खोल रही है। सरकार ने प्रदेशभर में 4 हजार प्ले-वे स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। वहीं सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुपर-100 कार्यक्रम के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं। पहले वर्ष में इसमें पढ़ रहे 25 छात्र आईआईटी के लिए चयनित हुए, वहीं दूसरे वर्ष 29 छात्र आईआईटी, 26 छात्र एमबीबीएस के लिए चयनित हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्कूलों में बच्चों को टैब वितरित किए हैं ताकि वे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस टैब में 34 विषयों से जुड़ी पाठ्य सामग्री डाली गई है। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी छात्रों को इतनी बड़ी संख्या में आज तक टैबलेट नहीं बांटे गए। उन्होंने स्कॉटलैंड का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले दिनों विदेश यात्रा के दौरान जब उन्होंने बताया कि हरियाणा ने 5 लाख टैबलेट बांटे हैं, तो स्कॉटलैंड के सरकारी अधिकारियों ने भी इस पर आश्चर्य जताया।
शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती कर रही अद्वितीय कार्य
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सनातन धर्म बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से काफी विद्यार्थियों ने शिक्षा प्राप्त कर देश ही नहीं विदेशों में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि यह समाज द्वारा चलाया जा रहा है। कभी 7 विद्यार्थियों से शुरू हुए इस स्कूल में आज 700 विद्यार्थी हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इस स्कूल में विद्या भारती का योगदान है। विद्या भारती देश में सरकार के बाद शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली सबसे बड़ी संस्था है, जो अद्वितीय कार्य कर रही है। विद्या भारती ने वनवासी क्षेत्र में भी स्कूल खोले हैं।
डीएफओ व विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद रहे
वहीं इससे पूर्व विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाकर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल का स्वागत किया। इस दौरान मेयर रेणुबाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, पूर्व पार्षद भगवानदास अग्गी, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी, डीएफओ व विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jan Shiksha Adhikar Manch कैथल का धरना 423 वें दिन भी रहा जारी
यह भी पढ़ें : Devuthani Ekadashi : श्री विष्णु भगवान मन्दिर में महिलाओं ने तुलसी की पूजा कर मनाई देवउठनी एकादशी
Connect With Us: Twitter Facebook