आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि बेटियां समाज का गौरव हैं और बेटियों को बेहतर शैक्षणिक एवं सुरक्षित माहौल प्रदान करने में सरकार सजगता से अपना दायित्व निभा रही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं को क्रियांवित किया गया है। उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए वरदान है। इस योजना में जमा की गई राशि भविष्य में बेटियों को उच्चतर शिक्षा दिलवाने व उनकी शादी में आर्थिक रूप से मददगार साबित हो रही है। ऐसे में सभी पात्र व्यक्तियों को इस योजना के तहत अपनी बेटी का खाता खुलवाना चाहिए।

योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का ही एक भाग है

सुकन्या समृद्धि खाता योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का ही एक भाग है। घरेलू बचत के लिए भी सरकार की यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता एक डाकघर से दूसरे डाकघर में नि:शुल्क ट्रांसफर किया जा सकता है। जमा राशि पर लगने वाला ब्याज पूर्णत कर रहित है तथा इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत छूट भी प्राप्त है। उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता – पिता या कानूनी अभिभावक 2 लड़कियों के लिए यह खाता खुलवा सकते हैं। बेटी के जन्म से 10 वर्ष तक की उम्र में सुकन्या समृद्धि अकाऊंट खोला जा सकता है। यह खाता लडक़ी के नाम से ही खोला जा सकता है।

ये भी पढ़ें : नगर परिषद में दलाली करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे नप अधिकारी:सुधा