• उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लाभार्थियों को करेगे गोल्डन कार्ड वितरण, मुकुंद लाल जिला नागरिक अस्पताल में होगा कार्यक्रम : डीसी राहुल हुड्डा
  • पीपीपी के माध्यम से 1 लाख 80 हजार रूप्ये वार्षिक से कम आय वाले पात्र व्यक्तियों के बनेंगे गोल्डन कार्ड, 5 लाख रूपये तक के नि:शुल्क ईलाज की मिलेगी सुविधा

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए आयुष्मान भारत योजना के तहत ऐतिहासिक पहल की शुरूआत की जा रही है। इस पहल के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण करते हुए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से एक लाख 80 हजार रूप्ये वार्षिक से कम आय वाले जरूरतमंद लोगों की पहचान करते हुए उन्हें 5 लाख रूप्ये तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी। इसकी शुरूआत जिला में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 21 नवंबर को गोल्डन कार्ड वितरण करके करेगे। इस दौरान उप-मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के तहत 100 पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।

डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि 21 नवंबर को जिले के पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाने की ऐतिहासिक शुरूआत की जाएगी। उन्होंने इसे हरियाणा सरकार की ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि जिन लोगों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है , उन्हें इस योजना का लाभ देने के लिए उनके गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। पात्र परिवारों को योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी।

प्रदेश में सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (एसईसीसी) सूची में शामिल परिवारों के अलावा ऐसे सभी परिवारों, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है, उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। एसईसीसी डाटा के अलावा इस योजना में शामिल किए जाने वाले अन्य परिवारों का 5 लाख रुपये तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि यमुनानगर जिला में इस योजना के तहत 4 लाख 24 हजार से अधिक पात्र व्यक्तियों की पहचान की गई है जिनके गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। इस कार्य को आगामी एक माह में पूरा किया जाना है। बैठक में बताया गया कि जिला में इस योजना के तहत लगभग 7 सीएचसी अधिकृत हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 3 लाख 52 हजार लाभपात्रो को वेरिफाई किया गया है। इनमें से 2 लाख से अधिक के कार्ड बन चुके है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अब जो नई लिस्ट आई है उसके तहत पिछले दो दिनो से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी है। अब तक 4 हजार नए कार्ड बनाए गए है। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को कार्यक्रम के माध्यम से लाभपात्रो को उप-मुख्यमंत्री द्वारा कार्ड वितरित किए जाएगें।

ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook