इस दिन पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित होंगे, इसी कड़ी में करनाल जिला में जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित होगा। जिसमें अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। वहीं दूसरी ओर उपमंडल असंध में भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण करने का कार्यक्रम बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे। उक्त दोनों कार्यक्रमों में अंत्योदय परिवारों के 100-100 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड वितरित किये जाएंगे।
यह जानकारी उपायुक्त अनीश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को प्रदेश के पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाने की ऐतिहासिक शुरूआत की जाएगी। प्रदेश में सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (एसईसीसी) सूची में शामिल करीब 5 लाख परिवारों के अलावा ऐसे सभी अंत्योदय परिवारों, जिनकी वार्षिक आय 1. 80 लाख रुपये तक है, उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। करनाल जिला में इस योजना के तहत 1 लाख 82 हजार से अधिक अंत्योदय परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। इस कार्य को आगामी एक माह में पूरा किया जाना है। उन्हें इस योजना का लाभ देने के लिए उनके गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। एसईसीसी डाटा के अलावा इस योजना में शामिल किए जाने वाले अन्य परिवारों का 5 लाख रुपये तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। पात्र परिवारों को योजना के तहत 5 लाख रूपये तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि जिला में इस योजना के तहत लगभग 46 अस्पताल अधिकृत हैं जहां इन पात्र लाभार्थियों को योजना के तहत लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने निजी अस्पतालों के संचालकों से अनुरोध किया कि वे आयुष्मान भारत योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि करनाल स्वास्थ्य सुविधाओं का हब है ऐसे में जरूरी है कि निजी अस्पताल विशेषकर इस योजना के तहत धरातल स्तर पर काम करते हुए आयुष्मान भारत योजना को लागू करने में सरकार का सहयोग करे। यह आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड सभी अटल सेवा केन्द्र व आयुष्मान मित्रों द्वारा फ्री बनाए जाने है।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर पटीकरा में चिकित्सा शिविर आयोजित
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…