21 नवम्बर को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम पंचायत भवन में

0
235
Golden card distribution program on 21 November at Panchayat Bhavan

इशिका ठाकुर,करनाल:

21 नवम्बर को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम पंचायत भवन में, सांसद रतन लाल कटारिया होंगे मुख्यातिथि, वहीं दूसरी ओर असंध बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत :-उपायुक्त अनीश यादव।

इन कार्यक्रमों में अंत्योदय परिवारों के 100-100 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड किये जाएंगे वितरित

आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण करने का कार्य बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित

आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों के परिवार पहचान पत्र के आधार पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने की हरियाणा सरकार ने नई पहल की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरूग्राम के मानेसर से 21 नवंबर को गोल्डन कार्ड वितरण की पूरे प्रदेश के लिए वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से शुरूआत करेंगे। इस दिन पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित होंगे, इसी कड़ी में करनाल जिला में जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित होगा। जिसमें अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। वहीं दूसरी ओर उपमंडल असंध में भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण करने का कार्यक्रम बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे। उक्त दोनों कार्यक्रमों में अंत्योदय परिवारों के 100-100 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड वितरित किये जाएंगे।

यह जानकारी उपायुक्त अनीश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को प्रदेश के पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाने की ऐतिहासिक शुरूआत की जाएगी। प्रदेश में सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (एसईसीसी) सूची में शामिल करीब 5 लाख परिवारों के अलावा ऐसे सभी अंत्योदय परिवारों, जिनकी वार्षिक आय 1. 80 लाख रुपये तक है, उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। करनाल जिला में इस योजना के तहत 1 लाख 82 हजार से अधिक अंत्योदय परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। इस कार्य को आगामी एक माह में पूरा किया जाना है। उन्हें इस योजना का लाभ देने के लिए उनके गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड सभी अटल सेवा केन्द्र व आयुष्मान मित्रों द्वारा बनाए जाएंगे फ्री: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि जिला में इस योजना के तहत लगभग 46 अस्पताल अधिकृत हैं जहां इन पात्र लाभार्थियों को योजना के तहत लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने निजी अस्पतालों के संचालकों से अनुरोध किया कि वे आयुष्मान भारत योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि करनाल स्वास्थ्य सुविधाओं का हब है ऐसे में जरूरी है कि निजी अस्पताल विशेषकर इस योजना के तहत धरातल स्तर पर काम करते हुए आयुष्मान भारत योजना को लागू करने में सरकार का सहयोग करे। यह आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड सभी अटल सेवा केन्द्र व आयुष्मान मित्रों द्वारा फ्री बनाए जाने है।

ये भी पढ़े: मानवता के विकास के लिए आवश्यक है मानव अधिकार : अजय कुमार

Connect With Us: Twitter Facebook