Aaj Samaj (आज समाज),Golden Boy Neeraj Chopra Creates History By Winning Gold Medal,पानीपत : हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। 40 साल के इतिहास में पहली बार किसी हिंदुस्तानी खिलाड़ी ने यह गोल्ड हासिल किया है। उनकी इस सफलता पर सोमवार को जिला उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया उनके गांव खंडरा में उनके परिवार से मिल कर बधाइयां देने गए। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने जिस तरह से बूढ़ा पोस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है उसे भारत का गौरव बड़ा है उनकी इस सफलता पर सबको फक्र है, सबको नाज है।
- नीरज चोपड़ा के नाम से गांव खण्डरा में एक सप्ताह के अन्दर बनेगा भव्य स्वागत द्वार : डीसी
नीरज युवा वर्ग के लिए एक प्रेरणा
उन्होंने कहा कि वे इस खुशी को बांटने के लिए ही उनके परिवार से मिलने आए हैं और बधाइयां देने आए हैं यह पूरे राष्ट्र की पूरे भारत देश की खुशी है, जिसमें हम सब शामिल हैं। उन्होंने नीरज चोपड़ा के भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह इसी तरह नित आसमान की ऊंचाइयों को छूता रहे। डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर नीरज के गांव खंडरा में जिला प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत द्वार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानीपत जिला का नाम नीरज चोपड़ा ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है, उनकी इस जीत ने पानीपत का नाम और मान आगे बढ़ाया है। डीसी ने नीरज की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नीरज युवा वर्ग के लिए एक प्रेरणा हैं और उनकी जीत पर हर बार लोगों को नई ऊर्जा मिलती है। इस अवसर पर नगराधीश राजेश सोनी, बीडीपीओ मडलौडा (एचसीएस) हिना बिंदलीस, ग्राम सचिव नफे सिंह, बाल जाटान गांव के पूर्व सरपंच नरेंद्र राठी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 28 August 2023 : सिंह राशि वाले रखे इस बात का ख़ास ध्यान, बाकी पढ़ें अपनी राशिफल का हाल
यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग